Cocktail का सीक्वल लेकर आ रहे हैं मेकर्स, Deepika Padukone और Diana Penty की जगह लेंगी ये हसीनाएं?

Cocktail Movie Sequel Cast: बॉलीवुड की ब्लॉकब्सटर फिल्म कॉकटेल के सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है की फिल्म में दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी को ये दो हसीनाएं रिप्लेस करेंगी, जानिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।

Cocktail Movie Sequel Cast

Cocktail Movie Sequel Cast

Cocktail Movie Sequel Cast: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कॉकटेल' आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। फिल्म की कहानी और कास्ट की एक्टिंग ने फिल्म को तगड़ा कलेक्शन कराया था बॉक्स ऑफिस पर। फिल्म में सैफ अली खान समेत दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी नजर आई थीं। इसी के साथ अब फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, कहा जा रहा है की कॉकटेल का सीक्वल यानी पार्ट 2 के बनाया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं फिल्म की कास्ट को लेकर भी इन दो बॉलीवुड हसीनाओं को ऑफर दिया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए सीक्वल को लेकर पूरी अपडेट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉकटेल 2 (Cocktail) के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को मेकर्स ने ऑफर भेजा है। ये बात तब उडी जब दोनों को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक एक ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। सिर्फ यही नहीं सीक्वल को लेकर मेकर्स स्क्रिप्ट पर लगगतार काम कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स और एक्ट्रेसेस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है ना ही खबर की पुष्टि हुई है।

कॉकटेल फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर उस समय फिल्म ने 125.7 करोड़ कमाए थे। फिल्म की कहानी में वेरोनिका की दोस्ती मीरा और फिर गौतम से होती है और आखिरकार तीनों साथ रहने लगते हैं। सब कुछ सही चलता है जब तक कि उनके जीवन में प्यार जगह लेती है। फिल्म में रणदीप हुड्डा, बोमन ईरानी और डिंपल कपाड़िया भी नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited