Chhaava Twitter Review: विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुई ऑडियंस, थिएटर से निकलते ही 'छावा' को बताया 'मास्टरपीस...'

Chhaava Twitter Review: मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) आज रिलीज हो गई है। विक्की कौशल स्टारर को देखने के बाद ऑडियंस ने 'छावा' की जमकर तारीफ की है। ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू करते हुए कई लोगों ने मास्टरपीस बताया है।

Vicky Kaushal's Chhaava

Vicky Kaushal's Chhaava

Vicky Kaushal's Chhaava Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी के दिन निर्माताओं द्वारा रिलीज कर दी गई है। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से विक्की कौशल की 'छावा' को लगातार अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। इस मूवी में विक्की कौशल की धांसू परफॉर्मेंस देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। जिन लोगों ने फिल्म देख ली हैं उन्होंने 'छावा' को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने इस मूवी को 'मास्टरपीस' बताया है।

'छावा' को मास्टरपीस बता रहे हैं लोग

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं। एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म 'छावा' को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'छावा अमेजिंग है। मैं मंत्रमुग्ध हो गया था। यह मास्टरपीस है।' 'छावा' के क्लाइमेक्स को लेकर बात करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, 'छावा का क्लाइमेक्स आपको स्तब्ध और मंत्रमुग्ध कर देगा! इमोशंस और पावर-पैक परफॉर्मेंस आपके रोंगटे खड़े कर देगी।' मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी 'छावा' को बेहद शानदार मूवी बताया है। कई लोगों का मानना है कि 'छावा' को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

विक्की कौशल की 'छावा' में अक्षय खन्ना भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस मूवी में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह शाहजहां के तीसरे पुत्र मुज्जफर मुहीउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब आलमगीर की भूमिका में हैं। उनकी अदाकारी की भी जमकर तारीफ हो रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी ओपनिंग डे पर कम से कम 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited