Bigg Boss 16: शालीन पर भड़की सुंबुल, शिव और गोरी के बीच होगा महायुद्ध! धमाकेदार होगा आज का एपिसोड

Bigg Boss 16, 08 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 के घर में आज जमकर हंगामा होने वाला है। आज के एपिसोड में सुंबुल और शालीन के बीत तगड़ी लड़ाई होने वाली है। आज 08 नवंबर 2022 को बिग बॉस के एपिसोड में शिव ठाकरे और गोरी नागोरी के बीच एक बार फिल्म खाने को लेकर गरमा गरमी देखने को मिलेगी।

Bigg Boss 16, 08 Novenmber 2022 Episode

Bigg Boss 16, 08 Novenmber 2022 Episode

मुख्य बातें
  • शिव और गोरी के बीच होगा घमासान।
  • सुंबुल के गुस्से का सामना करेंगे शालीन।
  • बिग बॉस में आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

Bigg Boss 16, 08 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में दर्शकों को गरमा-गरमी देखने को मिलने वाली है। आज कुछ ऐसे कंटेस्टेंट भी लड़ते नजर आएंगे जो लड़ाई से दूर भागते थे। जी हां! यहां बात हो रही है सुंबुल तौकीर खान की। सुंबुल और शालीन भनोट के बीच आज जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा गोरी और शिव के बीच खाने को लेकर झगड़ा खत्म होने की बजाए अब आज पकड़ता नजर आ रहा है। आज के एपिसोड में दोनों के बीच महायुद्ध होने वाला है।

सुंबुल और शालीन के बीच हुआ महायुद्ध

आज के एपिसोड में सुंबुल और शालीन एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच गहमागहमी नजर आने वाली है। दरअसल कल जब साजिद का खाना डिलीवर कर सुंबुल ने टीना के खाने को ठुकरा दिया तो टीना सुंबुल पर भड़क गई और उन पर चिल्लाने लगीं। जिसके बाद अब आज के एपिसोड में सुंबुल अपना गुस्सा शालीन पर उतारती नजर आएंगी। सुंबुल का मानना है कि शालीन हमेशा टीना का ही साथ देते हैं। जबकी सबसे पहले वह शालीन की दोस्त बनी थी।

गोरी और शिव हुए आमने-सामने

बिग बॉस के घर में आज गोरी और शिव के बीच बहस होगी। दरअसल बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार शिव, गोरी के किचन के लिए एक टमाटर लाने के लिए कहते हैं जिसे गोरी अनसुना कर देंगी। इसके बाद शिव और गोरी के बीच इस मुद्दे पर लड़ाई होने लगती हैं। शिव, गोरी से यह कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हे अपनी अकड़ कम कर लेनी चाहिए नहीं तो मुझे अकड़ उतारना अच्छे से आता है। जिसको सुनकर गोरी और भी भड़क जाती हैं और दोनों के बीच महायुद्ध होने लगता है।

बता दें कि फिलहाल बिग बॉस के घर के कप्तान अब्दू रोजिक हैं। उनकी कप्तानी में फिलहाल घर सुचारू रूप से चलता नजर आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited