Bholaa: अजय देवगन की फिल्म में हुई साउथ की इस हसीना की धांसू एंट्री, जानिए नाम

Amala Paul In Ajay Devgn's Bholaa: 'थैंक गॉड' की रिलीज के बाद अजय देवगन लगातार आने वाली फिल्मों पर काम कर रहे हैं। ताजा मिल जानकारी के अनुसार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अमला पॉल की एंट्री होती नजर आ रही है। एक्ट्रेस जल्द ही 'भोला' की टीम में शामिल होंगी।

Ajay Devgn BHola

Ajay Devgn BHola

Amala Paul In Ajay Devgn's Bholaa: अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड और बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता एक साथ कई फिल्मों पर काम पर रहे हैं। इन फिल्मों में से एक अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) भी है, तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। इस फिल्म में अभिनेता के अपोजिट लीड रोल में 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग इस समय जोरों-शोरों से चल रही है। फिल्म को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार अजय देवगन स्टारर में साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस की एंट्री होती नजर आ रही है।

स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी अमला पॉल

पिंकविला की रिपोर्ट के मुतबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'भोला' में अमला पॉल (Amala Paul) एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगी। फिल्म में उनका एक अहम किरदार होगा, जो फिल्म में अलग ही जान डाल देगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के नेक्स्ट शेड्यूल में अमला पॉल टीम को ज्वाइन करेंगी, जो की दिसंबर में होगा। अमला पॉल को ज्यादातर तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया है। उन्होंने प्रभु सोलोमन की तमिल रोमांटिक-ड्रामा 'मैना', राम कुमार की तमिल साइकोलॉजिकल-थ्रिलर 'रत्नासन' और रत्ना कुमार की फिल्म 'अदाई' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन 'भोला' का निर्देशन खुद ही कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'भोला' के अलावा अजय देवगन इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। कमाई की बात करें तो इसने अब तक केवल 28 से 30 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited