IFFI 2022: अनुपम खेर ने किया 'द कश्मीर फाइल्स' का बचाव, कहा- 'कश्मीर का सच उन्हें पच नहीं रहा'
The Kashmir Files Movie at IFFA 2022: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, IFFI 2022 में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म फेस्टिवल में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जूरी प्रमुख के कमेंट से सभी आग बबूला हो गए हैं। इस पर फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडिया शेयर कर नारजगी जताई है।
Anupam Kher on The Kashmir Files
- फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर छिड़ा विवाद।
- IFFI 2022 में फिल्म को बताया गया वल्गर।
- अनुपम खैर का रिएक्शन भी सामने आया है।
'कश्मीर का सच लोगों को नहीं पच रहा'
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस पर लगातार लोग रिएक्ट कर रहे हैं। अब फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। अनुपम खेर ने कहा, 'कुछ लोग हैं जो सच को नहीं देख सकते हैं, वह उसपर झूठ का मुखौटा लगाना चाहते हैं। वह अपनी नजर से सच एक झूठ की तरह देखते हैं। लेकिन हमारी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस सच को पूरा दिखाया है, वो भी बिना किसी फिल्टर के। कश्मीर के लोगों का ये सच जिन लोगों को झूठ लग रहा है उन्हें उस घटना से पीड़ित बेटियों, माताओं से बात करनी चाहिए। इजराइल और भारत अच्छे दोस्त हैं दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित भी हैं। हम सभी जानते हैं कि हर देश में उनके कुछ दुश्मन भी मौजूद होते हैं।'
'हमारी फिल्म एक आंदोलन बन गई है'
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, 'कश्मीर फ़ाइल्स का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है। वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल पा रहे है! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा, जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है। पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं। लोगों की चेतना जाग चुकी है। तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।
IFFI 2022 के ज्यूरी हेड ने क्या कहा?
IFFI 2022 के जूरी प्रमुख नादव लैपिड ने अपने भाषण में कहा, ‘हम सभी 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से परेशान और हैरान थे। यह एक प्रौपोगेंडा का शिकार फिल्म है। इस फिल्म को देखकर काफी वल्गर महसूस हुआ है। इस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को नॉमिनेट करना भी बड़ी हैरानी की बात है। मैं इस मंच पर आपके साथ इन भावनाओं को खुले तौर पर शेयर करना चाहता हूं।’
बता दें कि अनुपम खेर के साथ ही फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'सच दुनिया की सबसे खतरनाक चीज होती है, जो लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर देती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited