पापा चंकी पांडे की फिल्में देख सदमे में चली जाती थीं Ananya Pandey, इस बात का सताता था डर
Ananya Pandey on Chunky Pandey Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने पापा चंकी पांडे की फिल्मों को लेकर एक बड़ा कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि वह बचपन में अपने पापा की मूवीज देखना पसंद नहीं करती थीं। क्योंकि उन्हें काफी बड़ा सदमा लग जाता था।
Chunky Pandey and Ananya Pandey
Ananya Pandey on Chunky Pandey Movies: अनन्या पांडे अपनी बैक टू बैक फिल्मों से धीरे धीरे फैंस के दिल में छाप छोड़ रही हैं। हर एक फिल्म के साथ उनकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर होती जा रही है। फिल्मी बैकग्राउंड से आने का बाद भी अनन्या लगातार अपना टैलेंट प्रूव कर रही हैं। इसी के साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चक्कर में अनन्या अक्सर ट्रोलिंग का सामना करती हैं। अब अनन्या का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्मों की शौकीन होने के बावजूद वह बचपन में काफी कम ही अपनी पिता चंकी पांडे की फिल्में देखा करती थीं। उन्होंने बताया कि अपने पापा की फिल्में देखने के बाद उन्हें काफी बड़ा सदमा लग जाता था। फिल्मों में अक्सर उनके किरदार मर जाते थे, जिससे उन्हें सदमा लगता था, यहां तक कि जब वह उनके ठीक बगल में बैठी होती थीं। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मायके में जिंदगी काट रहीं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा से भी होने लगी अनबन!! इधर बच्चन परिवार ने भी कर दिया पराया?
यूट्यूब चैनल वी आर युवा पर को दिए एक इंटरन्यू के दौरान, अनन्या पांडे ने पुरानी यादों के बारे में बात की और खुलासा किया कि वह अपने पिता चंकी पांडे की फिल्में क्यों नहीं देखतीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं देखती थी क्योंकि मुझे बहुत डर लगता था कि वह फिल्म में मरने वाले हैं। मुझे याद है जब मैं छोटी थी और मैंने डी कंपनी देखी थी और अचानक उनको गोली लग गई और फिल्म में उनकी मौत हो गई।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगा कि यह सच में हो रहा है, भले ही वह मेरे ठीक बगल में बैठे थे। मैं सदमे में थी, इसलिए मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में नहीं देखीं क्योंकि मुझे लगा कि वह उन सभी में मरने वाले थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited