Akshay Kumar ने Parineeti-Raghav की शादी पर दी शुभकामनाएं, बोले 'खुशहाल जीवन के लिए...'

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी होने के बाद अब अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस नए जोड़े को बधाई दी है।

Akshay Kumar and Parineeti Chopra and Raghav Chadha

Akshay Kumar and Parineeti Chopra and Raghav Chadha

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी 24 सितंबर के दिन हो गई है। दोनों की शादी होने के बाद फैन्स और सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर इस नए जोड़े को बधाई दे रहे हैं। इसी दौरान फिल्म 'मिशन रानीगंज' में परिणीति चोपड़ा के को-स्टार और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इस नए कपल को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। अक्षय कुमार से पहले अर्जुन कपूर, करण जौहर, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और विक्की कौशल जैसे कई सेलेब भी परिणीति-राघव की शादी पर उन्हें आने वाली लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बीते सोमवार यानी 25 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर इस नए कपल को हार्दिक बधाई दी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया, 'खुशहाल जोड़े को शुभकामनाएं, अपनी जिंदगी खुशहाल रहे और दोनों को ढेर सारी बधाई।'

बता दें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा फिल्म 'केसरी' में भी नजर आ चुके हैं। इसके बाद अब दोनों की इस जोड़ी को फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में देखा जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार माइनिंग इंजिनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और पवन मल्होत्रा जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 6 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited