Aamir Khan के लाडले जुनैद की डेब्यू मूवी Maharaj रिलीज के लिए है तैयार, सुहाना और अगस्त्य को देंगे टक्कर

Aamir Khan Son Junaid Khan Debut Movie To Release On Netflix: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनकी डेब्यू मूवी 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जुनैद खान की मूवी

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जुनैद खान की मूवी

Aamir Khan Son Junaid Khan Debut Movie To Release On Netflix: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान खुद तो कमबैक की तैयारी कर ही रहे हैं। उनके साथ-साथ उनके बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। जुनैद खान (Junaid Khan) आदित्य चोपड़ा के वायआरएफ के बैनर तले बनी मूवी 'महाराज' (Maharaj) के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उनकी यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan की Tiger 3 का बॉक्स ऑफिस पर बैठेगा भट्टा, प्रमोशन न करके पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं मेकर्स?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद खान (Junaid Khan) की डेब्यू फिल्म 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होगी। उनके साथ-साथ मूवी में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शाली पांडे जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। 'महाराज' से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "महाराज' वायआरएफ और नेटफ्लिक्स का कोलाबोरेसन है। दोनों कंपनी ने पहले भी 'द रोमांटिक्स' के लिए हाथ मिलाया था। वहीं 'महाराज' के साथ वह अपनी पार्टनरशिप को और गहरी कर रहे हैं।"

खबरों की मानें तो जुनैद खान (Junaid Khan) की अपकमिंग फिल्म 'महाराज' (Maharaj) का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। आमिर खान के बेटे की यह मूवी 1800 के दशक के एक पत्रकार की कहानी है। मूवी में जुनैद खान जहां पत्रकार की भूमिका अदा करते दिखेंगे तो वहीं जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। वहीं शरवरी वाघ और शालिनी पांडे के रोल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही वायआरएफ की ओर से मूवी की आधिकारिक तौर पर भी घोषणा की जाएगी।

सई पल्लवी संग भी रोमांस करेंगे जुनैद खान

आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) को लेकर यह भी खबर थी कि वह अगली फिल्म में सई पल्लवी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited