यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में मौजूद यवतमाल-वाशिम जिले का हिस्सा है। यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव सीट का कुल क्षेत्रफल 9,901 वर्ग किमी है। यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल जनसंख्या 2,395,147 है। यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट सामान्य वर्ग में आती है। यवतमाल-वाशिम साल 2024 के लोकसभा चुनाव की एक बहुत ही महत्वपूर्ण सियासी जंग के लिए तैयार है।
यवतमाल-वाशिम लोकसभा 2024 उम्मीदवारों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग की बिसात बिछ चुकी है। अब देखना होगा कि कौन प्रत्याशी किसे पटखनी देकर यवतमाल-वाशिम लोकसभा 2024 का टिकट कटवाता है।
यवतमाल-वाशिम लोकसभा 2024 के उम्मीदवार
हरिसिंग (हरिभाऊ) नसारू राठौड़ (OTH)
संदीप संपत शिंदे (OTH)
संगीता दिनेश चौहान (OTH)
दीक्षांत नामदेवराव सवाईकर (OTH)
डॉ. अर्जुनकुमार सीताराम राठौड़ (OTH)
गोकुल प्रेमदास चव्हाण (OTH)
मनोज महादेवराव गेदाम (OTH)
नूर अली महेबूब अली शाह (OTH)
प्रो किसन रामराव अम्बुरे (OTH)
राजश्रीताई एच पाटिल (BJP+)
उत्तम ओंकार इंगोले (OTH)
धरम दिलीपसिंग ठाकुर (OTH)
अमोल कोमावर (OTH)
अनिल जयराम राठौड़ (OTH)
संजय यू देशमुख (CONG+)
विनोद पंजाराव नंदगवली (OTH)
रामदास बाजीराव घोड़ाम (OTH)
यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव 2019 को याद करें तो, गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 को यवतमाल-वाशिम में मतदान हुआ था। गुरुवार, 23 मई 2019 को मतगणना हुई। उस चुनाव में यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे। पिछले लोकसभा चुनाव में यवतमाल-वाशिम में कुल 1,174,824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस तरह से यहां कुल 61.31% मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 में SHS उम्मीदवार भावना पुंडलिकराव गवली को यवतमाल-वाशिम में जीत मिली थी और उन्हें कुल 542098 वोट हासिल हुए थे, जबकि INC प्रत्याशी ठाकरे माणिकराव गोविंदराव को 424159 वोट मिले। इस तरह से SHS ने यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट पर कुल 117939 मतों से जीत दर्ज की थी।
यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव 2014 रिजल्ट
यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव गुरुवार, 10 अप्रैल 2014 को हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार, 16 मई 2014 को हुई थी। 2014 लोकसभा चुनाव में यवतमाल-वाशिम में कुल 26 उम्मदीवारों ने अपनी किस्मत आजमाई और यहां 58.87% फीसद वोट पड़े यानी 1,033,402 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। SHS उम्मीदवार गवली भावना पुंडलीकराव को कुल 477905 वोट मिले और वह चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे। INC प्रत्याशी एडवोकेट शिवाजीराव शिवरामजी मोघे को कुल 384089 वोट मिले थे।
यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव 2009 परिणाम
साल 2009 में यवतमाल-वाशिम में गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 को मतदान हुआ था। यवतमाल-वाशिम लोकसभा में वोटों की गिनती शनिवार, 16 मई 2009 को हुई थी। 2009 लोकसभा चुनाव में यवतमाल-वाशिम से कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 2009 में यवतमाल-वाशिम लोकसभा में 840,064 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस तरह कुल 54.06% मतदान हुआ। 2009 में यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से SHS प्रत्याशी भावना गवली (पाटिल) ने 384443 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। जबकि INC उम्मीदवार हरिसिंग राठौड़ 327492 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे।
लोकसभा चुनाव 2024 में यवतमाल-वाशिम सीट का क्या हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 में यवतमाल-वाशिम सीट से किसे जीत मिली और किसे हार... चुनाव परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप रहा या चौंकाने वाला रहा। यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। 2024 यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर खबर आपको यहां मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article