Varun Gandhi Ticket: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में पीलीभीत से वरुण गांधी का कटा टिकट, मां मेनका पर पार्टी को भरोसा
Varun Gandhi Dropped from Pilibhit: पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है बीजेपी ने यहां से जितिन प्रसाद को टिकट देकर मैदन में उतारा है।

पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है
- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी नें यूपी से 13 उम्मीदवारों की घोषणा की है
- पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया है
- मां मेनका गांधी यूपी के सुल्तानपुर से अपना टिकट बचाने में कामयाब रहीं
Varun Drop Maneka got ticket from Sultanpur: बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी हो गई है इसमें यूपी से 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, चौंकाने वाले फैसले में कुछ नामचीन भाजपाई चेहरों का टिकट इस दफा काट दिया गया है, बात पीलीभीत सीट की करें तो यहां से बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया है, जबकि उनकी मां मेनका गांधी अपना टिकट बचाने में कामयाब रही हैं।
पीलीभीत सीट से बीजेपी ने वरूण गांधी का टिकट काटकर इस बार जितिन प्रसाद को टिकट दिया है जो उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं और इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी से सांसद के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं, माना जा रहा था कि वरूण के तीखे बयानों से सरकार सहज नहीं थी और उनके टिकट कटने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।
मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से अपना टिकट बचाने में कामयाब
वहीं वरूण गांधी की मां मेनका गांधी की बात करें तो वो इस चुनाव में सुल्तानपुर से अपना टिकट बचाने में कामयाब रही हैं, पहले मेनका पीलीभीत से चुनाव लड़ती थीं फिर बेटे के लिए वो सुल्तानपुर सीट पर से लड़ने लगीं। गौर हो कि बीजेपी ने यूपी के 13 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है पहले 51 और अब 13 मिलाकर कुल 64 नाम घोषित हो गए है।
बरेली से संतोष गंगवार का भी कटा टिकट
बरेली से वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट मिला है वहीं बदायूं से संघमित्रा मौर्या का भी टिकट कट गया है उधर हाथरस से मौजूदा सांसद राजवीर सिंह की जगह अनूप वाल्मीकि को बीजेपी टिकट हासिल हो गया है।
BJP की 5वीं लिस्ट में 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बीजेपी ने अपनी 5वीं सूची में कुल 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 19 उम्मीदवार, तेलंगाना से 2, सिक्किम से 1, राजस्थान से 7, ओडिशा से 18, मिजोरम से 1, महाराष्ट्र से 3, केरल से 4, कर्नाटक से 4, झारखंड से 3, हिमाचल प्रदेश से 2, हरियाणा से 4, गुजरात से 6, गोवा से 1, बिहार से 17 और आंध्र प्रदेश से 6 उम्मीदवारों के नाम इस सूची में शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतिम चरण में, बचे हैं सिर्फ 6 दिन, 95.92 प्रतिशत मतदाताओं की लिस्ट कंप्लीट

राहुल गांधी को पप्पू यादव ने बताया 'अर्जुन'; अलग अंदाज में बोले- धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब हो गए पैदा

फर्क तो समझ ही सकता हूं, मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं- टाइम्स नाउ नवभारत पर बोले चिराग पासवान, तेजस्वी से लेकर राहुल गांधी तक पर की बात

बिहार में तकरीबन 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं, आइए समझते हैं कैसे?

Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज, शेष 11.82% वोटरों के लिए अंतिम 11 दिन अहम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited