Wayanad By Election: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी के प्रचार में लगे हैं कांग्रेस के टॉप नेता, ये है List
प्रियंका गांधी वाड्रा के नॉमिनेशन में सोनिया गांधी, खरगे,राहुल गांधी सहित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी शीर्ष नेता शामिल थे, नेताओं का वायनाड आकर प्रचार करने का सिलसिला प्रचार के आख़िरी दिन भी चल रहा है।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ वायनाड लोकसभा उपचुनाव और 13 राज्यों के 47 सीटो पर विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पर्टिया प्रचार में अपना दमख़म दिखा रही है, लेकिन इन सभी चुनाव में कांग्रेस के लिए सबसे अहम वायनाड का चुनाव है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस वायनाड के चुनाव प्रचार में जितनी व्यस्त है उतनी महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी नही।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रियंका गांधी वाड्रा के पक्ष में वायनाड में रोड शो किया जिसमे संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर खरगे ने आतंकियों से की UP सीएम की तुलना
प्रियंका का वायनाड से चुनाव लड़ना और जितना स्वाभाविक है लेकिन जीत की मार्जिन अस्वाभाविक हो इसकी कोशिश पूरी कांग्रेस करती दिख रही है, इसमें पार्टी ये भूल गई है की दो राज्य जिसमे एक जहां कांग्रेस गठबंधन में सत्ता में है और दूसरा महाराष्ट्र जहाँ MVA की सरकार बन सकती ये हर राजनीतिक जानकार कह रहे हैं लेकिन कांग्रेस अपनी पूरी ज़ोर आज़माइश वायनाड में लगा रही है।
सभी प्रदेश के नेता भी वायनाड में कैंप कर गांधी परिवार के गुड बुक में आने की कोशिश कर रहे हैं, वायनाड ने नेताओं के इतनी आवाजाही के कारण कई प्रदेश इकाई को पत्र जारी कर वायनाड में जाकर भीड़ लगाने की हिदायत भी दी गई।
लोकसभा चुनाव में इंडिया एलायंस का सबसे अच्छा प्रदर्शन उत्तरप्रदेश में दिखा था, जिसमे सपा ज़्यादा सीटे जीत कर आई. कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने मिलकर बहुत बढ़िया प्रचार यूपी में किया था लेकिन लोकसभा चुनाव वाली एकजुटता उपचुनाव में नही दिख रही क्योंकि 9 उपचुनाव की सीटो पर सपा चुनाव लड़ रही है. वही कांग्रेस के यूपी के नेता सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नही दिख रहे।
वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करते कुछ नेताओं के नाम—
सोनिया गांधी
मल्लिक़ार्ज़ुन खरगे
राहुल गांधी
रेवंत रेड्डी
सुखविंदर सिंह सुक्खु
सिद्धारमैय्या
डी के शिवकुमार
केसी वेणुगोपाल
रमेश चेन्निथला
सचिन पायलट
अशोक गहलोत
विनेश फोगाट
कैप्टन अजय यादव
अजय राय
के एल शर्मा
इमरान मसूद
धीरज गुज्जर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited