इलेक्शन

Bihar Election: परसा से RJD विधायक छोटे लाल राय ने JDU में की घर वापसी, विभा देवी भी जदयू में शामिल

परसा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक छोटे लाल राय ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए है। उनके साथ ही बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी और पूर्व RJD विधायक विभा देवी ने भी JDU की सदस्यता ग्रहण की है।

chhote lal rai

परसा से RJD विधायक थे छोटे लाल राय (फाइल फोटो | Chhote Lal Rai Facebook)

Bihar Chunav: परसा विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक छोटे लाल राय ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में वापसी की है। वहीं, बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी ने भी JDU की सदस्यता ली है। विभा देवी ने दो दिन पहले ही RJD विधायक पद से इस्तीफा दिया था और अब उन्होंने नवादा से JDU के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बदलेगा परसा का समीकरण

छपरा के परसा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रहे छोटे लाल राय ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर ली। छोटे लाल राय राजद के वरिष्ठ और पुराने नेताओं में शुमार किए जाते थे और उन्हें लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में माना जाता था। उन्होंने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी। उनके इस राजनीतिक कदम के बाद परसा क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण उभरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मीडिया में छोटे लाल को राजद से इस बार टिकट ना मिलने की चर्चा भी चल रही थी।

विभा देवी भी JDU में

बाहुबली नेता कहे जाने वाले राजबल्लभ यादव की पत्नी और नवादा की विधायक विभा देवी भी अब जदयू के पाले में आ गई हैं। विभा देवी और परसा के विधायक छोटे लाल राय को जदयू में शामिल कराने की औपचारिकता मंत्री श्रवण कुमार ने पूरी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ... और देखें

End of Article