लोकसभा चुनाव 2024: वायनाड छोड़ इन दो जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, इस वजह से बने हालात

माना जा रहा है कि राहुल गांधी तेलंगाना या कर्नाटक के अलावा यूपी की अमेठी या रायबरेली सीट में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा से संसद पहुंच रही हैं।

Rahul-Priyanka

क्या वायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी?

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में केरल की अपनी वायनाड संसदीय सीट छोड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दो जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं, एक कर्नाटक या तेलंगाना से और एक उत्तर प्रदेश में अमेठी या रायबरेली से। ताजा घटनाक्रम केरल की सियासी परिस्थितियों के बीच आया है, जहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) कांग्रेस पर इस बार दो के बजाय तीन सीटें देने का दबाव बना रही है। आईयूएमएल वायनाड से चुनाव लड़ना चाहती है, क्योंकि इस सीट पर अधिकांश मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं।

सीपीआई ने एनी राजा को वायनाड से मैदान में उतारा

इसके अलावा, सीपीआई ने अब एनी राजा को वायनाड से मैदान में उतारा है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए अजीब स्थिति पैदा हो जाएगी कि एक प्रमुख नेता की पत्नी वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में है। केरल में एलडीएफ ने राहुल गांधी की वायनाड सीट के साथ ही शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसी के बाद कयास लगने लगे हैं कि राहुल गांधी इस बार वायनाड सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

तेलंगाना या कर्नाटक से लड़ सकते हैं राहुल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी इस बार तेलंगाना या कर्नाटक में से किसी एक राज्य से चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही यूपी की रायबरेली या अमेठी से भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक इस पर चुप्पी साध रखी है। 2019 में राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी से हार झेलनी पड़ी थी। वह वायनाड सीट से सांसद चुने गए थे। इस बार भी राहुल के अमेठी से लड़ने की सुगबुगाहट है। उनका मुकाबला फिर स्मृति ईरानी से होगा।

इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग तय नहीं

हालांकि, इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी केरल में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई समझौता सामने नहीं आया है। इस बीच इसके एक घटक ने उम्मीदवारों की घोषणा कर इंडिया गठबंधन में दरार सामने ला दी। जानकार इसे वाम दलों की तरफ से कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति बता रहे हैं। खबरों के अनुसार, आईयूएमएल की तरफ से मौजूदा दो के बजाय तीन सीटें आवंटित करने के दबाव के बीच गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र छोड़ सकते हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं को देखते हुए आईयूएमएल वायनाड से अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहता है।

रायबरेली से भी लड़ सकते हैं राहुल

माना जा रहा है कि राहुल गांधी तेलंगाना या कर्नाटक के अलावा यूपी की अमेठी या रायबरेली सीट में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं और राज्यसभा से संसद पहुंचेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल अपने परिवार की पारंपरिक सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि वह अमेठी को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं। एक चर्चा यह भी है कि अमेठी से वरुण गांधी भी चुनाव लड़ सकते हैं। यहां उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस और सपा दोनों का समर्थन मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited