Anushakti Nagar Seat: नवाब की बेटी से पीछे हुए स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है। इसके लिए 288 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी-एसपी के उम्मीदवार फहाद अहमद 3980 वोटों से एनसीपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। फहाद खान बॉलीवुड की फेमस एक्सट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार 3980 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्हें एनसीपी-एसपी ने टिकट दिया है। खबर लिखे जाने तक एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक 14,574 मतों के साथ सबसे आगे चल रही हैं, जबकि एनसीपी (शरद पवार) फहाद मलिक 10,595 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह अपनी प्रतिद्वंदी सना मलिक से 3,980 से पीछे हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर हैं। उन्हें 9,889 वोट मिल चुके हैं।
नवाब मलिक का गढ़ है अणुशक्ति नगर
सना मलिक एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना को मैदान में उतारा है।
इस साल अक्टूबर में एनसीपी (एसपी) में शामिल हुए फवाद
फहाद अहमद की बात करें तो फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा, समाजवादी युवजन सभा, के काफी लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई की। फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। 16 फरवरी, 2023 को उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी। इसी साल अक्टूबर के महीने में फहाद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें - UP By Election: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, कई दिग्गजों का होगा फैसला
फहाद एक योग्य और शिक्षित युवा नेता-जंयत पाटिल
अणुशक्ति नगर सीट के लिए फहाद का नामांकन घोषित करते हुए, एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा था, "फहाद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं, जिन्होंने देशभर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को अवसर दें।"
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited