Jharkhand Election: सीएम हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर पत्नी कल्पना सोरेन, 5 साल में 12 गुणा बढ़ी संपत्ति
kalpana Soren net worth: कल्पना सोरेन के पास मौजूद कुल चल संपत्ति का मूल्य पांच करोड़ 54 लाख 91 हजार 783 रुपये और 70 पैसे है। उनके पास 13 करोड़ 63 लाख 10 रुपये की अचल संपत्ति है। पांच साल में उनकी चल संपत्ति में लगभग छह गुणा और अचल संपत्ति में 12 गुणा बढ़ोतरी हुई है।
सीएम हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर पत्नी कल्पना सोरेन
- कल्पना सोरेन के पास 56 लाख 20 हजार 138 रुपये के बाजार मूल्य वाली तीन गाड़ियां हैं
- चल और अचल संपत्तियों के मामले में कल्पना ने पिछले पांच साल में पति हेमंत सोरेन को काफी पीछे छोड़ा
- विधायक कल्पना सोरेन के खातों में 81 लाख 31 हजार 348 रुपये 70 पैसे हैं
kalpana Soren net worth: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तुलना में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कई गुणा धनवान हैं। चल और अचल संपत्तियों के मामले में कल्पना ने पिछले पांच साल में पति हेमंत सोरेन को काफी पीछे छोड़ दिया है। यह तथ्य गुरुवार को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की ओर से विधानसभा चुनाव में नामांकन के पर्चे के साथ निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष दाखिल हलफनामों से सामने आया है।
हेमंत सोरेन के पास नकद, जेवर और निवेश सहित दो करोड़ 59 लाख 29 हजार छह रुपये और 53 पैसे की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास दो करोड़ 83 लाख 72 हजार 364 रुपये की अचल संपत्ति भी है।वर्ष 2019 में उनके पास एक करोड़ 13 लाख 10 हजार 153 रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 16 लाख 19 हजार रुपये की अचल संपत्ति थी। पांच साल में चल संपत्ति लगभग ढाई गुणा और अचल संपत्ति ढाई गुणा से भी ज्यादा हो गई है।
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव: JMM ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, बरहेट से ताल ठोकेंगे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन के पास मात्र 45 हजार रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी कल्पना के पास दो लाख पांच हजार रुपये हैं। बैंकों में जमा रकम की बात करें तो यहां भी कल्पना ने हेमंत को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री के बैंक खातों में 74 लाख 28 हजार 676 रुपये और 53 पैसे जमा हैं, जबकि विधायक कल्पना सोरेन के खातों में 81 लाख 31 हजार 348 रुपये 70 पैसे हैं।
हेमंत सोरेन ने बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड आदि में कुल पांच लाख 24 हजार 612 रुपये का निवेश किया है, जबकि उनकी पत्नी का कुल निवेश 61 लाख 46 हजार 374 रुपये है। हेमंत ने जीवन बीमा और पीपीएफ में 43 लाख 39 हजार 566 रुपये का निवेश किया है, जबकि इन्हीं मदों में कल्पना सोरेन ने 64 लाख 90 हजार 78 रुपये का निवेश कर रखा है।
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
गाड़ियों की बात करें तो हेमंत सोरेन के पास अपने नाम पर वर्ष 2008 में खरीदी गई मात्र एक कार है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 60 हजार रुपये बताया गया है। वहीं, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 56 लाख 20 हजार 138 रुपये के बाजार मूल्य वाली तीन गाड़ियां हैं। इनमें 32 लाख से भी अधिक मूल्य वाली अरबेनिया व्हीकल भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि तीनों गाड़ियां 2021, 2022 और 2023 में खरीदी गई हैं।
कल्पना सोरेन के पास 91 लाख 97 हजार 352 रुपये के जेवरात हैं
हेमंत सोरेन के पास 18 लाख 91 हजार 152 रुपये मूल्य की एक इटैलियन चेन और तीन डायमंड नेकलेस हैं। वहीं, कल्पना सोरेन के पास 91 लाख 97 हजार 352 रुपये के जेवरात हैं। हेमंत सोरेन के पास 23 भू-खंड हैं जिनका मौजूदा बाजार मूल्य मात्र एक करोड़ 92 लाख 77 हजार 697 रुपये बताया गया है। जमीनें धनबाद जिले के गोविंदपुर, बोकारो के जरीडीह और रांची के अनगड़ा में हैं। उन्होंने अनगड़ा की जमीन लीज पर ले रखी है।
हेमंत-कल्पना सोरेन के दोनों बेटों के पास भी लाखों की संपत्ति है
उनकी पत्नी कल्पना के पास मौजूद कॉमर्शियल भवनों का मूल्य 11 करोड़ 58 लाख 20 हजार रुपये है। हेमंत-कल्पना सोरेन के दोनों बेटों के पास भी लाखों की संपत्ति है। बड़े बेटे के पास 37 लाख 12 हजार 460 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि छोटे पास के पास मौजूद चल संपत्ति का मूल्य 35 लाख 72 हजार 440 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की इस योजना पर लग सकता है ब्रेक! बजट में कमी के चलते सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Maharashtra News: महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
'कुछ और करने का आ गया है समय...' अब AAP के इस विधायक ने किया चुनावी राजनीति से किनारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited