विकास और सुशासन की हुई जीत, दिल्ली के विकास में नहीं छोडे़ंगे कोई कसर...चुनाव नतीजे पर बोले पीएम मोदी
पीएम ने कहा- जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत, सुशासन की जीत। मैं इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Modi on Delhi Election Results 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हम दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोडे़ंगे। पीएम ने कहा- जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत, सुशासन की जीत। मैं इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करता हूं।
पीएम ने कहा, हम इन आशीर्वादों को पाकर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।
27 साल बाद BJP की दिल्ली की सत्ता में वापसी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। भाजपा दिल्ली की 70 में से 48 सीट पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है। एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को करीब 47 प्रतिशत जबकि आप को 43 प्रतिशत वोट मिले हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा, मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू की 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा'

Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में VIP 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला

Telangana MLC Elections: तेलंगाना एमएलसी चुनाव में भाजपा का परचम, संगठन की इस रणनीति से खिला कमल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited