इलेक्शन

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी; जानें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शनिवार की देर शाम उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस सूची के साथ ही कांग्रेस ने अब तक 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में नरकटियागंज से लेकर गया टाउन तक के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

Congress

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी (फाइल फोटो)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शनिवार की देर शाम उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस सूची के साथ ही कांग्रेस ने अब तक 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की यह लिस्ट महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच जारी हुई।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में नरकटियागंज से लेकर गया टाउन तक के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बकौल सूची, नरकटियागंज से पार्टी ने शाश्वत केदार पांडे पर दांव लगाया, जबकि किशनगंज से मो. कमरुल होदा और कसबा से मो. इरफान आलम को उम्मीदवार बनाया है। इसके अतिरिक्त पूर्णिया से जितेंदर यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा गया।

किसे कहां से मिला टिकट

क्रमांकविधानसभाउम्मीदवार
1नरकटियागंजशाश्वत केदार पांडे
2किशनगंजमो. कमरुल होदा
3कसबामो. इरफान आलम
4पूर्णियाजितेंदर यादव
5गया टाउनमोहन श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें: महागठबंधन को लगा बड़ा झटका! JMM ने कहा अलविदा; इन सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

सनद रहे कि बिहार चुनाव 2025 के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन बिहार चुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में लड़ाई राजग और जन सुराज के बीच है।

इससे पहले, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने घोषणा की कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी, जबकि झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व करने वाला जेएमएम, विपक्षी दल इंडी गठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में जेएमएम के इस फैसले को महागठबंधन के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता Author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच... और देखें

End of Article