इलेक्शन

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: फेज-1 में इन जिलों पर होगा मतदान? देखें पूरी लिस्ट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे। आइए जानते हैं कि किन-किन जिलों में पहले फेज में चुनाव होंगे।

bihar election news

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ।(फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ नवभारत)

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। वोटिंग दो फेज यान 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे। आइए जानते हैं कि किन-किन जिलों में पहले फेज में चुनाव होंगे।

  • गोपालगंज
  • समस्तीपुर
  • सिवान
  • पटना
  • बक्सर
  • सरन
  • वैशाली
  • दरभंगा
  • मधेपुरा
  • सहरसा
  • खगड़िया
  • लखीसराय
  • शेखपुरा
  • नालंदा
  • मुंगेर

बता दें कि राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया था कि चुनाव छठ पूजा के बाद हों। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संख्याबल सबसे अधिक है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा," मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।"

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं।

इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100%) की गई है। साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: फेज-2 पर कितनी सीटों पर होगा मतदान; देखें पूरी लिस्ट

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र है।

आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Elections Newsletter!