BabuaEBiharBa: बिहार का राजनैतिक पारा गर्माया हुआ है और विधानसभा चुनाव की खुमारी (Bihar Assembly Elections) तेजी से चढ़ने लगी है। इस सबके बीच 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने बिहार में मिथिला की 'राजधानी' कहलाने वाले दरभंगा (Darbhanga) का हाल लिया। वहां चुनावी हवा को भांपने की भी कोशिश की, साथ ही चुनाव को लेकर लोग क्या सोच रहे हैं यह जानने की कोशिश की। देखिए 'बबुआ ई बिहार बा...'
'डबल इंजन' में मिथिलांचल सच में चमक रहा ? हवाईअड्डा, AIIMS, मखाना केंद्र..आगे क्या ? दरभंगा में सच विकास हुआ या सिर्फ शिगूफा ?
मिथिला की 'राजधानी' में किसकी चल रही 'आंधी' ? यहां की जनता ने अपनी राय तमाम मुद्दों पर रखी, ग्राउंड पर रिपोर्टर ने क्या देखा...वोटर ने क्या-क्या कहा ? देखिए यह सब 'बबुआ ई बिहार बा...'
बता दें कि दरभंगा उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों में एक है और यह विद्वानों और मखाना की धरती है और यहां दरभंगा महाराज का किला आज भी देखने लायक है। वहीं ललित नारायण मिथिला और संस्कृत विश्वविद्यालय हैं। नीतीश राज में दरभंगा में विकास के कई काम हुए, यहां एयरपोर्ट बनने से देश भर से एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। यहां श्यामा माई मंदिर पर हर दिन भक्तों की भारी भीड़ है। बताते हैं कि दरभंगा शहर में जाम की सबसे बड़ी समस्या है और साफ-सफाई को लेकर भी लोगों की शिकायत बनी रहती है।
दरभंगा जिले में विधानसभा की 10 सीटें हैं- दरभंगा ग्रामीण,दरभंगा,हायघाट,बहादुरपुर,केवटी,जाले,गौरा बौराम,बेनीपुर,अलीनगर,कुशेश्वर अस्थान... बता दें कि दरभंगा में पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग है और 14 नवंबर को सभी 243 सीटों के नतीजे सामने आ जायेंगे।
उत्तरी बिहार में दरभंगा प्रमंडल के अन्तर्गत दरभंगा एक जिला है। दरभंगा को मिथिला की राजधानी भी कहा जाता है। जिले तथा प्रमंडल का मुख्यालय दरभंगा शहर में है। समझा जाता है कि दरभंगा शब्द फारसी भाषा के दर-ए-बंग यानि 'बंगाल का दरवाजा' का मैथिली में कई सालों तक चलनेवाले स्थानीयकरण का परिणाम है। सन 1875 में तिरहुत से अलग कर दरभंगा को जिला बनाया गया था। मिथिला क्षेत्र का यह जिला अपनी प्राचीन संस्कृति, संस्कृत और बौद्धिक परम्परा के लिये विख्यात रहा है। मिथिला संस्कृति का केंद्र रहा यह जिला आम, मखाना मछली तथा मिथिला चित्रकला के लिए भी प्रसिद्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।