इलेक्शन

Bihar JDU Candidate: जेडीयू ने पांच उम्मीदवारों को दिए टिकट, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री रत्नेश सदा के साथ अनंत सिंह भी शामिल

Bihar JDU Candidate: जेडीयू ने अपने पांच उम्मीदवार जिसमें मंत्री सुनील कुमार, मंत्री रत्नेश सदा, संतोष निराला सिद्धार्थ पटेल और अनंत सिंह शामिल हैं उनको टिकट दे दिया

Bihar JDU Candidate

जेडीयू ने पांच उम्मीदवारों को दिए टिकट (फोटो: canva)

Bihar JDU Candidate: जेडीयू ने अपने पांच उम्मीदवारों को सोमवार यानी 13 अक्टूबर टिकट दे दिया है, पांच उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर सिंबल दिया गया इसमें मंत्री सुनील कुमार, मंत्री रत्नेश सदा, संतोष निराला, सिद्धार्थ पटेल और अनंत सिंह शामिल हैं। रत्नेश सदा जब सिंबल लेकर अपने आवास पहुंचे तो वहां जमकर लोगों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।

गौर हो कि बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल (Election Symbol) देना शुरू कर दिया है। JDU के शीर्ष नेतृत्व ने अब तक 5 उम्मीदवारों को सिंबल दिया है।

जनता दल यूनाइटेड से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दो मंत्रियों सहित पांच प्रत्याशियों को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष मुख्यमंत्री आवास में सिंबल दिया गया साथ ही उन्हें क्षेत्र में जाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

अनंत सिंह के प्रतिनिधि भी सिंबल लेने सीएम हाउस पहुंचे

मोकामा से JDU के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके अनंत सिंह के प्रतिनिधि भी सिंबल लेने सीएम हाउस पहुंचे। गौर हो कि अनंत सिंह ने 9 अक्टूबर को यह सिंबल मिलने से पहले ही अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था- लोकतंत्र के महापर्व #BiharElection2025 में मोकामा विधानसभा क्षेत्र 178 से हमारे नामांकन समारोह में आप सभी जनता मालिक सादर आमंत्रित हैं। यह हमारे लिए गौरव और संकल्प की बेला है।

दो वर्तमान मंत्रियों में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को भोरे विधानसभा से तथा मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा को सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है।

जन सुराज पार्टी ने 65 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

वहीं 13 अक्टूबर को ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 65 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 20 सुरक्षित सीटें (19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति) तथा 46 सामान्य सीटें शामिल हैं। आबादी के अनुपात के आधार पर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के वादे को ध्यान में रखते हुए, इस चरण में अति पिछड़ा वर्ग से 14 उम्मीदवार (10 हिंदू और 4 मुस्लिम) घोषित किए गए हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article