MP School Winter Vacation 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास
Winter Vacation 2024 in Madhya Pradesh: MP School Winter Vacation 2024 Announced: सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की फिक्र होने लगती है। इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।
MP Schools Winter Vacation
Winter Vacation 2024 in Madhya Pradesh: MP School Winter Vacation 2024 Announced: दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की फिक्र होने लगती है। कुछ राज्यों ने विंटर वेकेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है, वहीं कुछ राज्यों में स्कूली छात्र सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।
MP Schools Winter Vacation
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस बार मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी स्कूलों शीतकालीन अवकाश किया जाता है, हालांकि अभी तक किसी भी राज्य ने इनकी घोषणा नहीं की है।
Winter Vacation in Madhya Pradesh Schools
अभी तक मध्य प्रदेश के स्कूलों में पांच दिन की विंटर वेकेशन घोषित की गई है। 6 जनवरी को रविवार होने की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। न्यू ईयर के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर है।
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली में विंटर वेकेशन
दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी (Delhi Winter Vacation 2024 Dates) तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विंटर वेकेशन की डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Maharashtra School Closed: महाराष्ट्र में छात्रों की बल्ले-बल्ले, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें वजह
BPSC 70th Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड, 925 केंद्रों पर इस दिन होगी परीक्षा
RRB Loco Pilot Answer Key: रेलवे लोको पायलट भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
Bihar Police Constable PET Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित, जानें कब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Bihar Board 2025 Date Sheet: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए डेटशीट कब होगी जारी, देखें पिछले साल का डेटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited