एजुकेशन

THE World University Rankings: 10वें साल भी ऑक्सफोर्ड बना दुनिया का नंबर 1 विश्वविद्यालय, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

THE World Rankings 2026 released: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 10वीं बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, भारत पहली बार शीर्ष 100 से चूक गया है।

THE World Rankings 2026 released

THE World Rankings 2026 released

THE World Rankings 2026 released: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 10वीं बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, भारत पहली बार शीर्ष 100 से चूक गया है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शीर्ष 100 में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं है। हालांकि सूचीबद्ध विश्वविद्यालयों की कुल संख्या में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। इसमें किंग में चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी तीसरे साल लगातार 12वें स्थान पर रही, जबकि पेकिंग यूनिवर्सिटी 13वें स्थान पर रही है, वहीं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) इस बार 17वें स्थान पर रही है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) 52वें स्थान पर और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक 122वें स्थान पर हैं।

Top 10 Universities in the World: विश्व की 10 टॉप यूनिवर्सिटी

इस रैंकिंग में अमेरिका का दबदबा टॉप 10 में बना हुआ है। अमेरिका की 7 यूनिवर्सिटी लिस्ट में शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड के बाद मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) दूसरे स्थान पर है, वहीं, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, पांचवे स्थान पर संयुक्त रूप से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी है। इस सूची में 7वां स्थान कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 8वें नंबरब पर इंपीरियल कॉलेज लंदन, 9वें नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और 10वें नंबर पर येल यूनिवर्सिटी का नाम है।

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026

बता दें कि ऑक्सफोर्ड दसवें साल विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर है। प्रिंसटन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है (जो इसकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है)। शीर्ष 40 में चीन के पांच विश्वविद्यालय हैं (पहले यह संख्या केवल तीन थी)। हांगकांग शीर्ष 200 में छह स्थान ले गया है। कुल सूचीबद्ध विश्वविद्यालयों में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। टॉप 10 में ब्रिटेन के तीन विश्वविद्यालय शामिल हैं।

कैसा है भारत का हाल

इस लिस्ट में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को 201-250 के बीच स्थान मिला है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया 401-500, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 501-600, आईआईटी इंदौर 501-600, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय 501-600 और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 601-800 रैंक में शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव
कुलदीप राघव Author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।... और देखें

End of Article