Abhyudaya Coaching: अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू, यूपीएससी की राह होगी आसान
UPSC Mock Interview: यूपीएससी 2024 की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मॉक इंटरव्यू का पहला चरण 17 जनवरी को लखनऊ के भागीदारी भवन में संपन्न हुआ। इसमें 9 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

UPSC Mock Interview
UPSC Mock Interview: यूपीएससी 2024 की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की बारीकियां सिखा रहे हैं, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ मुख्य परीक्षा के अंतिम चरण में सफलता प्राप्त कर सकें। अब तक तीन चरणों में 26 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू आयोजित किए जा चुके हैं।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मॉक इंटरव्यू का पहला चरण 17 जनवरी को लखनऊ के भागीदारी भवन में संपन्न हुआ। इसमें 9 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आईएएस अखंड प्रताप सिंह, आईएएस सुनील कुमार वर्मा एवं आईएएस मन्नान अख्तर ने उन्हें इंटरव्यू की प्रक्रिया एवं उत्तर देने की रणनीति से अवगत कराया।
दूसरा चरण 28 जनवरी को नोएडा में संचालित अभ्युदय सेंटर में आयोजित किया गया। इस मॉक इंटरव्यू में भी 9 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। समाज कल्याण विभाग के निदेशक, डीएसडब्ल्यूओ सतीश कुमार (नोएडा) एवं डीएसडब्ल्यूओ वेद जी (गाजियाबाद) के विशेष प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा। इस साक्षात्कार में आईएएस पूजा गुप्ता, आईएएस अभिनव गोपाल और आईएएस संजय खत्री ने अभ्यर्थियों को गहन मार्गदर्शन दिया।
तीसरा चरण पुनः लखनऊ के भागीदारी भवन में आयोजित हुआ, जिसमें 8 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आईएएस दीपा रंजन, आईएएस मन्नान अख्तर, आईएएस अतुल शर्मा और आईएएस गुंजिता अग्रवाल ने उम्मीदवारों को साक्षात्कार की रणनीति और आत्मविश्वास बढ़ाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
वंचित और गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे यूपीएससी, पीसीएस, जेईई, नीट जैसी कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।
अभ्युदय योजना के 156 केंद्र संचालित
यूपी सरकार ने इस योजना को राज्य के 75 जनपदों में सफलतापूर्वक संचालित कर रही है, जहां करीब 156 केंद्र संचालित हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा 11 केंद्र लखनऊ में संचालित हैं, जबकि कौशांबी में 6, गोरखपुर में 5, वाराणसी और बहराइच में 4 केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

Bihar Board 12th Result 2025 Commerce Toppers List: बिहार बोर्ड 12th कॉमर्स की टॉपर बनीं रोशनी कुमारी, इस संकाय में लड़कियां आगे, देखें कौन से स्कूल आगे

BSEB Bihar Board 10th Result Date 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट, डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 12th Exam 2025 OUT: सर्वर डाउन? तो SMS से चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में नजर आए गड़बड़ तो ऐसे सुधारें, जान लें तरीका वरना पछताएंगे

Bihar Board 12th Result 2025: सातवीं बार बिहार बोर्ड ने सबसे पहले जारी किया 12वीं रिजल्ट, लेकिन पिछले साल के मुकाबले...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited