एजुकेशन

Jammu School Closed: जम्मू में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Jammu Kashmir Weather: बदलते मौसम के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने नोटिस जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे।

जम्मू में बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू में स्कूल हॉलिडे को लेकर नोटिस जारी

Jammu Kashmir Weather: जम्मू कश्मीर में मौसम में अचानक बदलाव आने के चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। नोटिस जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने जारी किया नोटिस

बता दें कि मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और खराब मौसम रहने की चेतावनी दी है। ऐसे में जम्मू में अगले दो दिनों (6 और 7 अक्तूबर) को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जम्मू कश्मीर में रविवार यानी आज से मौसम के फिर से खराब होने की संभावना है। इससे मैदानी इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि 5 से 7 अक्तूबर तक जम्मू कश्मीर में बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटें भी पड़ सकती हैं।

क्या बोले शिक्षा निदेशक?

शिक्षा निदेशक ने कहा कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे। ये फैसला एहतियातन लिया जा रहा है ताकि खराब मौसम में बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशान न हो और अगर इस दौरान स्कूल में जलभराव होता है तो उससे भी बच्चों को बचाया जा सके।

Also Read: October School Holiday 2025: अक्टूबर में पड़ेंगी जमकर छुट्टियां, जानें कितने दिन जाना होगा स्कूल

किसानों को दी सलाह

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 6 इंच से लेकर 1.5 फीट तक बर्फबारी हो सकती है। जबकि वहीं उत्तरी कश्मीर के ऊपरी इलाकों में लगभग एक फीट बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने किसानों से इन दो दिनों के बीच कटाई और अन्य कृषि कार्यों को स्थगित रखने के लिए कहा गया है। सलाह में कहा गया है कि जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और कश्मीर संभाग के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज बिजली और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article