IIM कोलकाता में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, MBA में मिले 500 से ज्यादा जॉब ऑफर्स
MBA Campus Placement: टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में शामिल IIM कोलकाता में इस साल प्लेसमेंट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस साल यहां का अधिकतम प्लेसमेंट सैलरी पैकेज सीटीसी 1.15 करोड़ रुपये का रहा है। IIM Culcutta में इस साल Microsoft, Angel One और McKinney जैसी कंपनियों से भी जॉब ऑफर्स आए हैं।
IIM कोलकाता कैंपस
IIM Culcutta Campus Placement: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता (IIM Culcutta) का इस साल का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। हाल ही में कॉलेज की ओर से सेशन 2022-24 के लिए प्लेसमेंट की डिटेल्स जारी की गई है। जारी डिटेल्स के अनुसार, आईआईएम कोलकाता में 529 जॉब ऑफर्स मिले हैं।
आईआईएम कोलकाता में 464 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया। दो साल के एमबीए कोर्स को करने वाले छात्रों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सामने आया है। यहां HCL, Javis और Uber जैसी टॉप कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया है।
विदेशी कंपनियों से जॉब ऑफर
100% प्लेसमेंट देने वाले कॉलेजों की लिस्ट में आईआईएम कोलकाता का नाम भी जुड़ गया है। IIM Culcutta में इस साल कई विदेशी कंपनियों से भी जॉब ऑफर सामने आए हैं। इसमें Microsoft, Angel One और McKinney जैसी कंपनियां मुख्य है। यह इंस्टीट्यूट देश के सबसे पुराने मैनेजमेंट कॉलेज में से एक है।
1 करोड़ का जॉब ऑफर
आईआईएम कोलकाता के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल कई छात्रों को 1 करोड़ से भी ज्यादा का ऑफर मिला है। इस साल यहां का अधिकतम प्लेसमेंट सैलरी पैकेज सीटीसी 1.15 करोड़ रुपये का रहा है। 15 फरवरी को ही कैंपस प्लेसमेंट सेशन खत्म हुआ है।
इन कंपनियों से ऑफर
IIM कोलकाता के 114 छात्रों को गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और चेज़, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीबैंक जैसी कंपनियों से ऑफर मिले हैं। इसके अलावा बार्कलेज, HSBC, बीएनपी पारिबा, अर्गा, एवेंडस, कोटक अल्टरनेट एसेट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल और एंबिट जैसी फाइनेंस कंपनियों ने से ऑफर मिले हैं।
टेक्नोलॉजी सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट, Navi, आर्केसियम, media.net, Uber, एंजेल वन, एचसीएल और Zomato से प्लेसमेंट ऑफर आए हैं। कॉलेज के 130 छात्रों या 24.6% को प्रॉक्टर एंड गैंबल, डाबर, आदित्य बिड़ला और रिलायंस जैसी मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited