ICMAI CMA June Exam Schedule 2025: जारी हुआ आईसीएमआई सीएमए जून परीक्षा का शेड्यूल, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए 2025 फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर (ICMAI CMA June Exam Schedule 2025) दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपने एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025: यहां देखें आईसीएमएआई सीएमए जून एग्जाम का शेड्यूल

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025: आईसीएमएआई जून परीक्षा को लेकर बड़ी (ICMAI CMA June Exam Schedule) खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएम 2025 फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स के लिए आईसीएमएआई जून 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर icmai.in पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ICMAI CMA June Exam Date 2025: यहां देखें आईसीएमआई जून परीक्षा की तारीख

जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 11 जून से 18 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। जबकि फाउंडेशन की परीक्षा 14 जून को निर्धारित थी। परीक्षा दो पालियों में ऑफलाइन मोड में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षा में 100 अंक के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आईसीएमआई जून परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025 Download

  • icmai.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर ICMAI June Foundation, Inter And Final Exam Date 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा का शेड्यूल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

ICMAI CMA June Exam Schedule

ICMAI सीएम जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख घोषित कर दी है। फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 है। वहीं यदि कोई उम्मीदवार 15 अप्रैल के बाद आवदेन करता है तो विलंब शुल्क जमा करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक का समय दिया जाएगा।

ICMAI CMA June Exam Schedule 2025: आवेदन शुल्क

बता दें भारती उम्मीदवारों के लिए सीएमए 2025 फाउंडेशन पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये है। सीएमए इंटर परीक्षा के लिए भी पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये है। जबकि फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1800 रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited