IAS Rajendra Bharud Success story: जिस बेटे को गर्भपात कर मार देना चाहा, उसने पहले IPS और फिर IAS बन रचा इतिहास
IAS Rajendra Bharud Success story in Hindi: 7 जनवरी 1988 को महाराष्ट्र के धुले जिले के आदिवासी भील समुदाय में पैदा हुए IAS राजेंद्र भरुड़ की सफलता की कहानी झकझोर देने वाली है। जब वह मां के गर्भ में थे तो उनके पिता का निधन हो गया और उनकी मां को गर्भपात कराने की सलाह मिली।
IAS Rajendra Bharud Success story
IAS Rajendra Bharud Success story in Hindi: यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। बेहद मेहनती और लगनशील युवा ही इसे पास कर पाते हैं। 7 जनवरी 1988 को महाराष्ट्र के धुले जिले के आदिवासी भील समुदाय में पैदा हुए IAS राजेंद्र भरुड़ की सफलता की कहानी झकझोर देने वाली है। जब वह मां के गर्भ में थे तो उनके पिता का निधन हो गया और उनकी मां को गर्भपात कराने की सलाह मिली। हालांकि मां ने समाज की सलाह नहीं मानी और बेटे को जन्म दिया। उसी बेटी ने आगे चलकर अफसर बनकर मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
IAS Success Story: मां बेचा करती थीं शराब
IAS राजेंद्र भरुड़ की मां बच्चों को पालने के लिए शराब बेचा करती थीं और जो लोग शराब पीने आते थे वो उनसे चखना मंगाते थे। इसके बदले लोग उन्हें कुछ पैसे देते थे। राजेंद्र शराबियों से मिले पैसे से किताब खरीदते और पढ़ते रहते। कई बार बिना कुछ खाए और कई बार सूखी रोटियां खाकर पढ़ाई में जुटे रहते।
UPSC Success Story: समाज ने दिए ताने
जब वह बड़े हुए तो लोग कहते कि शराब बेचने वाले का बेटा शराब ही बेचेगा लेकिन राजेंद्र ने इसे तब झुठला दिया जब, उनके 10वीं में 95 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी नंबर आए। इसके बाद साल 2006 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी तो यहां भी सीट मिल गई! उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से की! डॉक्टरी पूरी करने के बाद उनके मन में समाज के लिए कुछ करने का विचार आया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
UPSC CSE: दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा
बचपन से होशियार राजेंद्र भरुड़ ने एक नहीं बल्कि दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की। पहले उन्हें आईपीएस कैडर मिला फिर अगले प्रयास में 2013 में उन्हें आईएएस कैडर मिल गया। वर्तमान में राजेंद्र महाराष्ट्र में तैनात हैं। उन्होंने आईएएस बनने के बाद उन्होंने अपनी मां को समर्पित एक किताब भी लिखी है। जब वह मां के गर्भ में थे तो उनके पिता का निधन हो गया और उनकी मां को गर्भपात कराने की सलाह मिली। वह अपनी मां की तीसरी संतान हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited