Haryana Board Exams 2023: बीएसईएच ने बढ़ाई bseh.org.in पर आवेदन की अंतिम तिथि, देखें कब से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

Haryana Board Exams 2023 date sheet and registration: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार यहां से रजिस्ट्रेशन के लिए बदली हुई तिथियों के साथ बोर्ड एग्जाम की संभावित डेट शीट भी चेक कर सकेंगे।

Haryana Board Exams 2023 Date Sheet on bseh.org.in

हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट bseh.org.in पर

Haryana Board Exams 2023 date sheet: Board of School Education Haryana, BSEH की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। BSEH ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र यहां से हरियाणा बोर्ड 2023 की तारीखों से जुड़ी खबर, संभावित परीक्षा तिथि को भी देख सकते हैं।

कब से शुरू हो रही है हरियाणा बोर्ड 2023 परीक्षा

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा मार्च में बोर्ड परीक्षाओं (HBSE Class 10 Date Sheet 2023 and HBSE Class 12 Date Sheet 2023) का आयोजन शुरू कर सकता है बता दें, पिछले रुझानों के अनुसार यानी 2022 में 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को जबकि 12वीं की परीक्षाएं 27 अप्रेल को खत्म हुई थी। इस हिसाब से फरवरी में प्रैक्टिकल व एडमिट कार्ड आने की संभावना रहेगी।

बीएसईएच, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मार्च 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए निजी, सरकारी संबद्ध स्कूलों और गुरुकुलों और विद्यापीठों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बीएसईएच कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आवेदन करने का तरीका देखें

Haryana Board Exams 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • क्रेडिंशियल जैसे स्कूल कोड, नाम, जन्म तिथि दर्ज करें
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें, और फॉर्म जमा करें।

हरियाणा बोर्ड रजिस्ट्रेशन फीस

हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों को 1,050 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 और 12 दिसंबर, 2022 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited