हाथ पर कट के निशान ले इलाज को पहुंचा था आफताब, डॉक्टर बोले- बेचैनी के बीच अंग्रेजी में कर रहा था बात

Shraddha Murder Case: इस बीच, महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा के दोस्तों ने शक जताते हुए कहा है कि इस मर्डर के पीछे ‘बड़ी साजिश’ हो सकती है और उसने एक बार संदेह जताया था कि आफताब उसकी हत्या कर सकता है।

shraddha murder case

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Shraddha Murder Case: लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) के 35 टुकड़े करने वाला हत्यारोपी आफताब पूनावाला (28) अपने हाथ भी चोट लगा बैठा था। पता चला है कि वह मर्डर के कुछ रोज बाद अपने हाथ पर लगी चोट का इलाज करने एक स्थानीय डॉक्टर के पास गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या के साथ आफताब ने डॉक्टर के पास जाने की बात कबूली है।

छतरपुर मंडी में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' को बताया- वह बड़ा ही बेचैन और हैरान था। मैंने जब उसे हाथ पर कटे हुए निशानों के बारे में पूछा तो वह बोला कि ऐसा फल काटते हुए घर पर हो गया। मुझे याद है कि वह सुबह के वक्त आया था और जल्द ही उसका इलाज हो गया था, क्योंकि सुबह के शुरुआती वक्त में कम ही मरीज आते हैं।

डॉक्टर के मुताबिक, मेरे असिस्टेंट ने मुझे उसके बारे में बताया था और मैंने पाया कि उसकी सतही चोट थी। ऐसा लग रहा था कि उसके चाकू या फिर ब्लेड से कट लगा था। हालांकि, मैंने अधिक सवाल नहीं किए और उसका इलाज कर दिया था।

कुमार ने आगे अखबार को बताया कि दो दिन पहले पुलिस क्लिनिक उसे लेकर आई थी और मैंने उसे पहचान लिया था। मैंने अपना बयान दिया। मई में जब वह मेरे पास आया था तब वह बेहद बेचैन था और थोड़ा आक्रामक लग रहा था। हालांकि, वह उस दौरान धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहा था। उसने बताया था कि वह गुरुग्राम में आईटी सेक्टर में काम करता है।

दरअसल, छह महीने पहले दिल्ली के महरौली में यह वीभत्स घटना हुई थी। पूनावाला ने तब श्रद्धा की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी। फिर उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए और उन्हें लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा। यही नहीं, वह एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंका करता था।

पूनावाला को दिल्ली पुलिस वालकर की इस साल मई में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। पालघर के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस के अनुसार, मीडिया में ग्रैजुएट श्रद्धा मुंबई के मलाड इलाके के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। साल 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए वह पूनावाला से मिली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited