लॉरेंस बिश्नोई की हिस्ट लिस्ट में सलमान खान के अलावा ये 9 नाम, NIA की पूछताछ में गैंगस्टर ने किया खुलासा

Lawrence Bishnoi hit list: रिपोर्टों के मुताबिक बिश्नोई ने अपनी आपराधिक गतिविधियों एवं उन हत्याओं के बारे में जिन्हें उसके इशारे पर अंजाम दिया गया, उनके बारे में एनआईए को विस्तार से बताया है। गैंगस्टर ने बताया है कि जब उसे भरतपुर, फरीदकोट एवं अन्य जेलों में रखा गया तो उस दौरान उसने राजस्थान के कारोबारियों से बड़ी संख्या में फिरौती की रकम वसूली।

Updated May 23, 2023 | 01:38 PM IST

lowerence Bisnoi

जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई।

Lawrence Bishnoi hit list: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अभिनेता सलमान खान के अलावा कई अन्य लोग भी हैं। बिश्नोई से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुछ समय पहले पूछताछ की है। इस पूछताछ में जेल में बंद लॉरेंस ने खुलासा किया कि सलमान के अलावा उसकी हिट लिस्ट में नौ और लोग भी हैं। इस लिस्ट में अभिनेता का नाम सबसे ऊपर है। इस लिस्ट में मृत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का भी नाम है। साथ ही उसने बताया कि कारोबारियों से मिली फिरौती की रकम से वह अपने गिरोह को चलाता है।

कारोबारियों से वसूली फिरौती की रकम

रिपोर्टों के मुताबिक बिश्नोई ने अपनी आपराधिक गतिविधियों एवं उन हत्याओं के बारे में जिन्हें उसके इशारे पर अंजाम दिया गया, उनके बारे में एनआईए को विस्तार से बताया है। गैंगस्टर ने बताया है कि जब उसे भरतपुर, फरीदकोट एवं अन्य जेलों में रखा गया तो उस दौरान उसने राजस्थान के कारोबारियों से बड़ी संख्या में फिरौती की रकम वसूली। ये रकम करोड़ों में थी। रिपोर्टों के अनुसार चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिकों, अंबाला के मॉल मालिकों एवं शराब कारोबारियों से भी उसने फिरौती मांगी।

अपनी हिट लिस्ट के बारे में बताया

दिसंबर 2022 में पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने जब अपने गुनाहों को कबूला तो उस समय वहां पर एनआईए के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उसने अपनी हिट लिस्ट में शामिल 10 नामों के बारे में बताया
  1. सलमान खान -अभिनेता
  2. शगुनप्रीत- सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर
  3. मनदीप धालीवाल-लकी पाटियाल का गुर्गा
  4. कौशल चौधरी-गैंगस्टर
  5. अमित डागर-गैंगस्टर
  6. सुखप्रीत सिंह बुड्ढा-बंबिहा गिरोह का सरगना
  7. लकी पटियाल-गैंगस्टर
  8. रूमी मसाना -गौंडर गैंग का गुर्गा
  9. गुरप्रीत सेखों-गौंडर गैंग का सरगना
  10. भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लाठ-विक्कू मिद्दूखेड़ा के हत्यारे

करीब 2 करोड़ रुपए में 25 हथियार खरीदे

इस पूछताछ में बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या के बारे में कुछ खास जानकारी जांच एजेंसी के साथ साझा की। बता दें कि गत मई में पंजाब सिंगर की गोली मारकर बेदर्दी से हत्या कर दी गई। गैंगस्टर ने बताया कि सितंबर एवं अक्टूबर 2021 में उसने अपने गैंग के तीन शूटरों शाहरूख, डैन्नी एवं अमन को मूसेवाला के गांव में भेजा। बिश्नोई ने यह भी बताया कि साल 2018 और 2022 के बीच उसने हथियार डीलर कुरबान चौधरी ऊर्फ शहजाद से करीब 2 करोड़ रुपए में 25 हथियार खरीदे। इन हथियारों में 9एमएम की हैंडगन एवं एक एके 47 शामिल थी। गैंगस्टर का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited