खौफनाक: होटल में की गर्लफ्रेंड की हत्या, वीडियो बनाकर बोला- इसने बेवफाई की, कैसे मरी पड़ी है देखो

Jabalpur Resort Murder:मध्य प्रदेश के जबलपुर में लड़की की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या का आरोप लड़की के बॉयफ्रेंड पर लगा है, आरोपी फिलहाल फरार है। हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी अभिजीत पाटीदार बेवफाई का जिक्र कर रहा है।

Jabalpur Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यह एक रिजॉर्ट के कमरे के भीतर युवती की बेरहमी से हत्या (Murder) की गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवती के प्रेमी ने की और फिर बकायदा Video बनाकर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर भी डाल दिया जिसमें आरोपी कह रहा है, 'बेवफाई नहीं करने का...इसने बेवफाई की, कैसे मरी पड़ी है देखो' अपनी गर्ल्फेंड की हत्या के बाद सनकी आशिक ने ये वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया।

वायरल की वीडियोये सनसनीखेज रिजॉर्ट के कमरे में बनाया गया है, जिसमें रजाई के अंदर प्रेमिका की लाश पड़ी है और कमरे में खून फैला है और गाने की आवाज भी आ रही है। प्रेमिका का गला काटने के बाद आरोपी लड़की की बेवफाई की दुहाई देता नज़र आया। आरोपी युवक ने वीडियो में हत्या की बात भी कबूली। जिस वक्त ये वीडियो बनाया गया तब लड़की तड़प रही थी। दिल दहलादेने वाली वारदात जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मृतक गर्लफ्रेंड की कुछ और भी तस्वीरें उसकी हत्या के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की हैं।

आरोपी फरार मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में युवती की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी मच गई। आरोपी का नाम अभिजीत पाटीदार बताया जा रहा है। आरोपी अभिजीत 6 नवंबर को लड़की के साथ रिसॉर्ट आया था। वहां से शाम को युवती चली गई थी। अगले दिन, सोमवार 7 नवंबर अभिजीत युवती के साथ फिर रिसॉर्ट पहुंचा था और करीब दो घंटे साथ रहने के बाद वो शाम करीब 5.30 बजे कमरे से बाहर निकला और चला गया. उसके बाद कमरे में कोई हलचल ना होने पर मंगलवार को मास्टर चाबी से कमरा खुलवाया गया, तो युवती की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुट गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited