जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज। तस्वीर-ANI
Fraud Case against Jawed Habib : करीब 100 लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी कर उनसे करोड़ों रुपए ठगने के मामले में संभल पुलिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब के खिलाफ 19 नए मुकदमे दर्ज हुए हैं। हबीब परिवार के ऊपर अब मुकदमों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। हबीब और उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी हुआ है।
धोखाधड़ी के इस मामले में जावेद की पत्नी की भी संलिप्ता सामने आ रही है। संभल पुलिस अब दिल्ली और मुंबई जाकर उनके ठिकानों की जांच-पड़ताल करेगी। धोखाधड़ी के इस मामले में लोगों के साथ 5 से 7 करोड़ रुपए का फ्रॉड होने की बात सामने आई है। 107 की कार्यवाही के लिए पुलिस को जावेद हबीब की प्रॉपर्टी खंगालने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जावेद परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस टीमें फिलहाल परिवार की संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही हैं। पुलिस के अनुसार, हबीब और उसके बेटे ने 2023 में संभल के सरायतैन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निवेशकों को झांसे में लिया था। यह कार्यक्रम एफएलसी (फॉलिकल ग्लोबल कंपनी) के बैनर तले रॉयल पैलेस वेंकट हॉल में आयोजित किया गया था। करीब 150 प्रतिभागियों से बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन में निवेश के बदले 50–75% रिटर्न का वादा किया गया था। प्रत्येक निवेशक ने कथित तौर पर 5–7 लाख रुपये का निवेश किया, जिससे 100 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई।
एक वर्ष के भीतर कोई रिटर्न न मिलने पर निवेशक पुलिस के पास पहुंचे। आरोप है कि हबीब, उसके बेटे और अन्य लोगों ने कंपनी बंद कर दी और फरार हो गए। पहले शिकायत पीड़ितों द्वारा रयासती थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के.के. बिश्नोई ने पीड़ितों को कार्रवाई और उनकी रकम की वसूली का आश्वासन दिया।
इस पूरे मामले पर संभल के एसपी ने कहा कि जावेद का परिवार देश छोड़कर भाग न पाए, इसलिए उनके खिलाफ एलओसी जारी किया जा चुका है। अभी तक की जांच में पांच से 7 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अभी भी शिकायत करने के लिए सामने आ रहे हैं। जावेद को पूछताछ के लिए संभल बुलाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।