Bareilly Crime News: चिकनी-चमेली गाने पर विवाद, ईंट-पत्थर मारकर दोस्त की हत्या; जानें क्या है पूरा माजरा
Bareilly Crime News: बरेली में होली के दौरान चिकनी चमेली गाने को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। इस विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

चिकनी-चमेली गाने को लेकर युवक की हत्या
चिकनी चमेली गाने को लेकर युवक की हत्या
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा मामला रविवार का है। यहां होली का जश्न मनाने के लिए डीजे लगाया गया था। विवाद डीजे पर डांस के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार, डीजे पर एक युवक अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। उसके बाद उसने डीजे को बोलकर गाना बदलवा दिया। इस बात पर उसके दोस्तों ने कहा कि वही गाना (चिकनी चमेली) चलेगा और उनमें विवाद हो गया।
मनपसंद गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंचा और देखते ही देखते एक युवक की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि ये तीनों लोग नशे में थे। गाने को लेकर उन्होंने पहले गाली-गलौज शुरू किया। युवक वहां से निकलकर अपने घर जाने लगा। इस बीच तीनों लोगों ने उसे ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस दौरान युवक के सिर पर एक ईंट लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून में लथपथ युवक के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। तभी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। मामले की जानकारी प्राप्त करते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया।
परिजन की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तारमामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी नशे में थे और हत्या की धमकी दे रहे थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान गोलू (20) के रूप में की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

सावधान! कहीं आप भी ऐसे झांसे में न फंस जाएं, जालसाजों ने एक ही फ्लैट 2 लोगों को बेचकर लाखों हड़पे

Aaj ka Mausam 8 July 2025 LIVE: यूपी में सुस्त पड़ा मानसून, बंगाल में भारी बारिश, बिहार में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

जहरीले सांपों से लोगों की जान बचाने वाले जेपी यादव को रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काटा, मौत | देखें VIDEO

Varanasi Weather Today: धूप के साए में तप रहा बनारस, बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार

Lucknow News: लखनऊ में करोड़ों की जीएसटी चोरी, दो फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited