Rain Alert: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में झमाझम बरेसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें अपने राज्य का हाल
Rain Alert: उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है। मौसम को देखते हुए आईएमडी ने दिल्ली, यूपी, बिहार समेत की कई राज्यों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आंधी और तूफान की भी उम्मीद जताई है।
IMD ने की राज्यों में जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Rain Alert: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम समय-समय पर बदलता दिख रहा है। फरवरी की शुरुआत में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई थी। कुछ दिनों के सुहाने मौसम और ठंड से राहत के बाद एक बार फिर मेघ बरसने के लिए तैयार हो रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले ही यूपी और दिल्ली में 14 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। हाल ही में आए नए अपडेट के अनुसार, उत्तर भारत के साथ दक्षिण के कुछ राज्यों में भी बारिश होने के पूर्वानुमान लगाए गए है। साथ ही कई शहरों में तीन दिन बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने के अनुमान भी लगाए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी नए अपडेट के अनुसार, बारिश से राज्यों और शहरों के तापमान में या तो वृद्धि होगी या फिर शीतलहर के चलने से ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत होगी।
यूपी में तीन दिन बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। लेकिन मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार यूपी में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। बारिश के साथ आंधी-तूफान के आने भी चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में 14 फरवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में वैलेंटाइन डे यानी की 14 फरवरी को बारिश होने संभावना जताई गई है। दिल्ली में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। साथ ही 12 फरवरी से सर्द हवाओं से तापमान में कमी आई है। बारिश के बाद से शहर का तापमान और गिरने की उम्मीद की जा रही है।
इन राज्यों में जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी ने 13 से 15 तक कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने मंगलवार के लिए बिहार, झारखंड, विदर्भ (महाराष्ट्र) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आईएमडी ने 14 फरवरी को दिल्ली समेत पश्चिम बंगाल, यूपी में भी बारिश होने की संभावना जताई है। 15 और 16 फरवरी की बात करें तो आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, ओडिशा में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आगे जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited