Ujjain Rape Case: सीएम शिवराज ने तोड़ी चुप्पी- दरिंदों ने MP की आत्मा पर किया अटैक, देंगे कठोर दंड
Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और क्रूरता के मामले में आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अपराधी ने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया। कठोर दंड मिलेगा।
उज्जैन रेप मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तोड़ी चुप्पी
Ujjain Rape Case: उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले ने न केवल मध्य प्रदेश को बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इस मामले में अब तक चुप रहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि आरोपी(भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा। मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है, वो मध्य प्रदेश की बेटी है। उसकी हर तरह से हम चिंता करेंगे। हम अपराधी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उधर बलात्कार और क्रूरता करने के इस मामले में हिरासत में लिए गए एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता तीन दिन पहले सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में घूमती पाई गई थी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के एक सदस्य ने कहा कि इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। महाकाल थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपी भरत सोनी को जब पुलिस फटे कपड़े जैसे सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर ले गई तो उसने भागने की कोशिश की। वर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना जीवन खेड़ी इलाके के पास हुई और झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले में एकमात्र आरोपी सोनी शहर के नानाखेड़ा इलाके का निवासी है। पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लिया था और दावा किया था कि उसके ऑटो रिक्शा की यात्री सीट पर खून के धब्बे मिले हैं। लड़की सोमवार को महाकाल थाने की सीमा में एक सड़क पर खून से लथपथ मिली थी। मेडिकल जांच में पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। बुधवार को इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया।
उज्जैन पुलिस के अनुसार काउंसिलर ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता से बातचीत की और पाया कि वह सतना जिले की है। हालांकि, सतना पुलिस ने कहा है कि यदि यह वही लड़की है जिसके बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तो इसकी पुष्टि उसके परिवार द्वारा उसकी पहचान करने के बाद होगी। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने पहले कहा था कि उन्होंने एक रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है और मामले में पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह अपना नाम, उम्र और पता ठीक से नहीं बता पा रही है, लेकिन काउंसिलर ने उससे बातचीत की और पाया कि वह सतना जिले की है। शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर को सतना के जैतवारा थाने में एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
एसपी ने कहा कि पुलिस की एसआईटी आगे की जांच कर रही है। सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने कहा कि जैतवारा थाने में स्कूल की वर्दी में लापता हुई करीब 13 साल की एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, वह मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबरों को पढ़ने और स्कूल की वर्दी में पीड़िता की तस्वीरें देखने के बाद पुलिस को संदेह है कि बलात्कार पीड़िता वही लापता लड़की है। पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस की एक टीम को उसकी पहचान के लिए उज्जैन भेजा गया है। बघेल ने कहा कि अगर वे पीड़िता की पहचान करते हैं, तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि बीजेपी के कुशासन में लड़कियां, महिलाएं, आदिवासी और दलित सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई दरिंदगी रूह कंपा देने वाली है। प्रताड़ना के बाद वह ढाई घंटे तक मदद के लिए दर-दर भटकती रही और फिर सड़क पर बेहोश हो गई, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि क्या मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा की यही स्थिति है? भाजपा के 20 साल के कुशासन में लड़कियां, महिलाएं, आदिवासी और दलित सुरक्षित नहीं हैं।
एनसीपीसीआर की सदस्य (बाल स्वास्थ्य, देखभाल और कल्याण) डॉ. दिव्या गुप्ता ने दिन में इंदौर में अस्पताल का दौरा किया और लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की। स्त्री रोग विशेषज्ञ गुप्ता ने बताया कि लड़की का काफी खून बहा है और उसकी बड़ी सर्जरी हुई है। उसे अब तक दो बोतल खून चढ़ाया गया है। हालांकि अस्पताल में इलाज के चलते उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को हमारे सख्त निर्देश हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस लड़की से मिलने की इजाजत नहीं दी जाए क्योंकि अस्पताल में अपने सामने किसी अजनबी व्यक्ति को देखते ही लड़की परेशान हो उठती है। वह इशारों में कहती है कि यह व्यक्ति उससे दूर रहे और उसके कक्ष से तुरंत बाहर निकल जाए। एनसीपीसीआर सदस्य ने कहा कि पीड़ित लड़की एक जनजातीय इलाके की रहने वाली है।
गुप्ता ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लड़की जल्द से जल्द शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाए, लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ होने में उसे बहुत समय लगेगा। जो उसके साथ घटा है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। लड़की की बेहतरी के लिए एक महिला मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया गया है। एनसीपीसीआर सदस्य ने कहा कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना समाज को भी आइना दिखाती है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के बाद लड़की बिलखती हुई ढाई घंटे तक उज्जैन की सड़कों पर मदद के लिए भटकती रही। क्या इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस बच्ची की मदद के लिए आगे नहीं आ सकता था?
गुप्ता राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने की नीयत से लड़की से बलात्कार के मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और कांग्रेस की ओर से भाजपा से राजनीतिक दुश्मनी निकालने की कोशिश की जा रही है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने राजनीतिक नेताओं से आग्रह किया संवेदनशीलता दिखाएं और उस अस्पताल में भीड़ न लगाएं जहां लड़की का इलाज किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited