Ranchi Food Grains Distribution: अब हर महीने की इन तिथियों को मिलेगा खाद्यान्न, बुधवार से दिया जा रहा दो महीने का अनाज
Ranchi Food Grains Distribution Update: जिले के कार्डधारकों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब लोगों को खाद्यान्न वितरण के लिए दो या तीन महीने इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसको लेकर उच्च अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार हर महीने की कुछ निश्चित तिथियों को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे लोगों को जन वितरण प्रणाली केंद्र का बार-बार चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
रांची में अब हर महीने होगा खाद्यान्न वितरण
- दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के राशन का हुआ वितरण
- हर महीने की 15,16, 25 और 26 तारीख को बांटा जाएगा राशन
- जनवरी में आवंटित खाद्यान्न का 44 प्रतिशत ही हुआ है वितरण
बता दें साल 2022 के दिसंबर के लिए आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध 86 प्रतिशत और साल 2023 की माह जनवरी के लिए आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध मात्र 44 प्रतिशत ही वितरण हो सका है। रांची जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को समय पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर चावल दिवस का आयोजन करने के लिए पहले ही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिशा-निर्देश दिए थे।
इन तिथियों को होगा राशन वितरण विभागीय अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपायुक्त ने हर महीने की 15, 16, 25 और 26 तारीख को चावल दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि राशन वितरण का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उपरोक्त तिथियों को समय पर जन वितरण प्रणाली का केंद्र खोला जाए, जिससे किसी भी लाभुक को इंतजार नहीं करना पड़े।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाईउच्च अधिकारी ने कहा है कि किसी भी केंद्र पर राशन वितरण में गड़बड़ी नहीं की जाए। कई बार कम वजन दिए जाने की शिकायत मिलती है। अब ऐसी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी समय-समय पर केंद्रों की जांच करते रहें और लाभुकों से भी फीडबैक लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited