Jharkhand's daughter won gold : बिटिया ने बढ़ाया झारखंड का मान, किरण ने खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
Ranchi News: एक बेटी ने फिर झारखंड का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता की दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। खेला इंडिया की दौड़ प्रतियोगिता में आशा किरण बारला अव्वल आई है। अब वह ओलंपिक की तैयारी करेगी। उसकी इस उपलब्धि से परिवार एवं गांव वाले और कोच बेहद खुश हैं। झारखंड के खेल एसोसिएशन के अधिकारियों ने एथलीट को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
किरण, जिसने खेला इंडिया की दौड़ प्रतियोगिता में जीता है गोल्ड मेडल
- आशा ने 4.43.50 मिनट में पूरी की दौड़
- 800 मीटर दौड़ में भी जीत चुकी है मेडल
- खेला इंडिया की 1500 मीटर दौड़ में दूसरी बार किया था प्रतिभाग
Jharkhand shines in
आशा किरण की इस उपलब्धि पर कोच आशु भाटिया बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सिर्फ तीन महीने की ट्रेनिंग में आशा किरण ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। ऐसे में इसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे। 3000 मीटर दौड़ के लिए आशा किरण की ट्रेनिंग शुरू होगी। यह ओलंपिक में भी गोल्ड जीतेगी और देश का नाम रोशन करेगी। यह भी कहा कि निकटतम भविष्य में एशिया का रिकॉर्ड बनाएगी। बताया कि आशा किरण 400 मीटर इवेंट से तैयारी शुरू की थी। इसके बाद वह 800 मीटर इवेंट में पहुंची और बेहतर प्रदर्शन कर 1500 मीटर इवेंट में शिफ्ट हुई थी।
मिशन ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के कैंप में शामिल2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मिशन ओलंपिक पोडियम के तहत आशा किरण को भारतीय टीम के कैंप में शामिल किया गया है। इस टीम कैंप में शामिल होने वाली वह झारखंड की पहली एथलीट है। आशा किरण की इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह ने बधाई दी है। इन अधिकारियों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रविवार को 800 मीटर दौड़ में लेगी भागखेलो इंडिया की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रविवार को आशा किरण बारला प्रतिभाग करेगी। झारखंड के लोगों को उम्मीद है कि इसमें भी आशा किरण गोल्ड मेडल हासिल करेगी। उसके कोच आशु भाटिया का भी कहना है कि निश्चित इस स्पर्धा में भी वह गोल्ड मेडल जीतेगी। यह भी कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited