Pune: हे भगवान! हॉस्पिटल में मरीज की मौत, परिजन ने डॉक्टर पर बोला हमला
Pune Crime News: पुणे के एक अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया है। उन्होंने न केवल अस्पताल में हंगामा किया बल्कि डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की है। पीड़ित डॉक्टर ने अस्पताल में मामला दर्ज करवाया है।
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारमीट ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा
- डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के साथ की मारपीट
- पीड़ित डॉक्टर ने मामला दर्ज करवाया
पुणे में भी एक मरीज के परिजनों ने ऐसा ही कुछ किया है। मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर हमला कर दिया है और अन्य स्टाफ को धमकी दी है। घटना पुणे के एक अस्पताल की है। एक डॉक्टर पर शनिवार को मेनिनजाइटिस से मरने वाले एक मरीज के चार रिश्तेदारों ने हमला किया था।
मेनिनजाइटिस की वजह से हुई मरीज की मौत
घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित डॉक्टर की पहचान किरण सातपुते के तौर पर हुई है। हमला होने के बाद सातपुते ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, मृत मरीज का एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में इलाज करा रहा था, लेकिन मेनिनजाइटिस के कारण शनिवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजन डॉक्टर पर गुस्सा निकालने लगे।
अस्पताल में हंगामा किया
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि, परिजनों ने अपने परिवार के सदस्य की मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। उसकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था और डॉक्टर के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं आरोपी परिजनों ने अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ भी मारपीट की और उन्हें धमकाया भी। मामले पर बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि, फिलहाल इस मामले में अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited