Valentine Week 2023: प्रयागराज में ये है शॉपिंग के खास बाजार, पार्टनर संग लें शॉपिंग का मजा, मिलेगा सब कुछ
Valentine Week 2023: धार्मिक और पौराणिक महत्व के अलावा भी संगम नगरी की कई खासियतें हैं। जिनमें से एक है यहां के मशहूर बाजार। इस बाजार में आपको ढेर सारे जरूरत के लगभग सभी सामान आसानी से मिल जाएंगे। चौक बाजार संगम नगरी के सबसे बड़े और सबसे पुराने व्यापारिक बाजारों में से एक है। चौक के घंटाघर में प्रयागराज की ऐतिहासिक घड़ी भी है।
प्रयागराज में शॉपिंग के है खास बाजार, पार्टनर संग लें शॉपिंग का मजा (सांकेतिक तस्वीर)
- चौक बाजार संगम नगरी का पुराना व्यापारिक बाजार है
- सिविल लाइंस संगम नगरी एक चर्चित बाजार है
- बेस्ट शाॅपिंग प्लेस है एमजी मार्ग
धार्मिक और पौराणिक महत्व के अलावा भी संगम नगरी की कई खासियतें हैं। जिनमें से एक है यहां के मशहूर बाजार। इस बाजार में वैलेंटाइन वीक में ढेर सारे और जरूरत के लगभग सभी सामान आपको आसानी से मिल जाएंगे।
ये है संगम नगरी का मशहूर चौकचौक बाजार संगम नगरी के सबसे बड़े और सबसे पुराने व्यापारिक बाजारों में से एक है। चौक के घंटाघर में प्रयागराज की ऐतिहासिक घड़ी भी है। खरीदारी के मामले में यहां एथनिक वियर, हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोर आइटम आपको यहां पर किफायती दरों पर मिल जाएंगे। आप यहां अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी ले सकते हैं। संगम नगरी की मशहूर चाट, कुल्फी फालूदा, दही जलेबी और कुल्फी जैसे लजीज व्यंजन चखने का मौका भी मिलेगा।
बेस्ट शाॅपिंग प्लेस है एमजी मार्गत्रिवेणी संगम नगरी में शाॅपिंग की अगर बात की जाए तो एमजी मार्ग बेस्ट प्लेस है। यहां शहर के प्रसिद्ध मॉल, स्ट्रीट शॉपिंग, हर समय मिलने वाले पसंदीदा स्ट्रीट फूड आपके वैलेंटीइन वीक को खास यादगार पलों में बदल देंगे। यहां पर मिलने वाले सबसे स्वादिष्ट गाठिया, नमकीन, रसगुल्ले व गुलाब जामुन आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएंगे। विवेकानंद बाजार को प्रयागराज का सरोजिनी बाजार कहें तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। यहां आपको अपने पार्टनर संग काफी किफायती दामों पर अच्छे कलेक्शन की शाॅपिंग करने का मौका मिलेगा। बता दें कि, सैलानियों को यहां शॉपिंग करना अच्छा लगता है।
बेस्ट स्ट्रीट मार्केट सिविल लाइंससिविल लाइंस संगम नगरी एक चर्चित बाजार है। यहां पर आपको अपने पार्टनर के साथ ब्रांडेड स्टोर सहित स्ट्रीट मार्केट में भी शाॅपिंग का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप यहां पर हैंडीक्राफ्ट का सामान भी खरीद सकते हैं। अब आप वैलेंटाइन वीक पर अपने साथी संग विजिट कर रहे हैं तो प्रयागराज में यहां पर खरीदारी करना न भूलें। इसके अलावा कटरा प्रयागराज का एक लोकप्रिय मार्केट है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये शाॅपिंग का बेस्ट मार्केट है। यहां आपको हस्तशिल्प से लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के शोरूम मिलेंगे। इस बाजार का लेआउट अद्भुत है, जिसमें तीन लेन हैं - पुराना कटरा, कटरा विस्तार और नया कटरा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited