Prayagraj Mahakumbh 2025: इस बार कुंभ में पर्यटक त्रिवेणी संगम का रोपवे से कर सकेंगे दीदार

Prayagraj Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम का नजारा कुछ अलग हटकर दिखाई देगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। प्रयागराज में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि, साधु संतों सहित श्रद्धालुओं व पर्यटकों को रोपवे की सेवा मिलेगी। झूंसी से अरैल के बीच तीन रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिन पर 60 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान है।

Prayagraj News

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम दर्शन रोपवे के जरिए होंगे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • महाकुंभ 2025 में पहली बार पर्यटक रोपवे के जरिए त्रिवेणी संगम के दर्शन करेंगे
  • इसे बताया जा रहा है सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट
  • तीन प्रमुख स्थानों पर बनेंगे रोपवे स्टेशन, 60 करोड़ होंगे खर्च

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में इस बार महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम का नजारा कुछ अलग हटकर दिखाई देगा। सूबे की योगी सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। जिसमें रोपवे के लिए 4 केबल लगाई जाएगी। बता दें कि, संगम पर रोपवे का ये प्रोजेक्ट महाकुंभ से पहले पूरा किया जाना है।

हालांकि ये प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर चलाया जाना प्रस्तावित है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इसे सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से इसका पूरा खाका तैयार किया गया है। इस बार प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु अब केबल कार के जरिए संगम, अक्षयवट व सरस्वती कूप सहित माघ मेला और कुंभ मेला का नजारा देख सकेंगे।

प्रयागराज में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि, साधु संतों सहित श्रद्धालुओं व पर्यटकों को रोपवे की सेवा मिलेगी। इस परियोजना की खास बात ये है कि, महाकुंभ से पहले रोपवे की योजना पर काम शुरू हो गया है। जिसमें झूंसी से अरैल के बीच तीन रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिन पर 60 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सीएम की बैठक में परियोजना का पूरा खाका बताया

हाल ही में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से इसका पूरा खाका प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने संगम पर रोपवे की योजना का प्रस्ताव सीएम के समक्ष प्रस्तुत किया था। मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत के मुताबिक, झूंसी में उल्टा किला, अरैल में त्रिवेणी पुष्प परिसर व सोमेश्वर महादेव के पास रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे। मंडलायुक्त के मुताबिक, सोमेश्वर महादेव के पास स्टेशन बनाने के लिए जगह का सर्वे किया गया है। इस परियोजनों के लिए बनीं योजना के मुताबिक, सरकार इसके लिए भूमि देगी। बाकी का कार्य जिस कंपनी के नाम टेंडर होगा वह करेगी। जिसमें टेरिफ प्लान व केबल कार संचालन की जिम्मेदारी कंपनी की होगी। बता दें कि, केबल कार से एक बार में 20 से 25 पर्यटक इन स्टेशनों से महज 10 से 15 मिनट के अंदर संगम दर्शन कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited