Patna में मां की बीमारी से परेशान बेटे ने की आत्महत्या, गुरुद्वारे में फंदे से लटका मिला शव
Patna Crime News: राजधानी स्थित एक गुरुद्वारे में 22 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। गुरुद्वारा परिसर स्थित एक कमरे में युवक फंदे से झूलता मिला है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से पुलिस को कॉल करके सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। लोगों का कहना है कि, युवक कुछ समय से डिप्रेशन में था।
गुरुद्वारा परिसर में युवक ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा की घटना
- गुरुद्वारा परिसर स्थित मिरी-पीढ़ी निवास के कमरा नंबर 61 में मिला शव
- मृतक की पहचान 22 वर्षीय निर्मल सिंह के रूप में हुई
गुरुद्वारा के किसी सदस्य की नजर गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य युवक को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फोन करके पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा है।
मां के इलाज को लेकर रहता था परेशानलोगों का कहना है कि, निर्मल सिंह इन दिनों गहरे अवसाद में था। उसकी मां शोभा कौर काफी समय से बीमार चल रही है। उनके इलाज को लेकर वह परेशान रहा करता था। ऐसी आशंका है कि, डिप्रेशन में रहने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर का कहना है कि, चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमंदिर गली स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में युवक ने फंदे से झूलकर जान दे दी है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है। मृतक के परिवार वालों एवं पड़ोसियों से भी पूछताछ चल रही है।
घर की जिम्मेदारी उठा रहा था युवकलोगों का कहना है कि, युवक अपने परिवार का पूरा खर्च उठा रहा था। वह गुरुद्वारे में सेवादार होने के अलावा अन्य काम करके अपनी मां के इलाज का पूरा खर्च उठा रहा था। अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके भरण-पोषण की समस्या गहरा गई है। वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का कहना है कि, पीड़ित परिवार को कमेटी की ओर से सहयोगी राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जितना संभव होगा सब लोग मिलकर मदद करेंगे। कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी, ताकि वह इस परिवार की मदद करें। इसके अतिरिक्त परिवार का अन्य सदस्य गुरुद्वारे में कुछ काम करके अपना भरण-पोषण कर सकता है। वहीं, युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के इस आत्मघाती कदम से उसके परिचित चकित हैं। सबका कहना है कि, उसकी बातचीत से कभी नहीं लगा कि, वह ऐसा कदम उठा सकता है या ऐसा करने की सोच रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited