पटना पहुंचा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, जम्मू में दिया था सर्वोच्च बलिदान, नेताओं ने जताया शोक
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना लाया गया। जहां एयरपोर्ट पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पार्थिव शरीर को छपरा में स्थित उनके गांव भेज दिया गया।

आज पटना पहुंचा शहीद इम्तियाज का शव
Patna: शनिवार की शाम जब सीजफायर की घोषणा हुई तब भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहीं। सैनिकों ने जवाब में इस तरफ से भी गोलीबारी की। इसी दौरान जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए, बिहार का एक लाल शहीद हो गया। सर्वोच्च बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज, सोमवार को पटना लाया गया है।
पैतृक आवास भेजा गया शरीर
मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। सोमवार की सुबह इंडिगो के विमान संख्या 6ई 2769 से शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शव पटना एयरपोर्ट पहुंचा। गमजदा माहौल में शहीद के बेटे ने रोते हुए कहा कि उसे अपने पिता पर गर्व है। इस दौरान कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को छपरा में उनके पैतृक आवास पर भेज दिया गया।
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को उन पर गर्व है। आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है। हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं। देश के लिए अगर कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।
मुख्यमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
कल, रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इम्तियाज के शहीद होने पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि उनकी शहादत को देश सदैव याद रखेगा। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं। परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से सम्मान राशि देने की घोषणा भी की। इसके साथ शहीद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की बात भी कही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

बेतिया : लड़कियों को गंदे मैसेज भेजते हो, 3 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 85 हजार का लगाया चूना

राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस विषय में एडमिशन की डेट बढ़ी, 16 जून तक कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली में जानलेना हुआ मांझा, स्कूटी पर जा रहे कारोबारी का कटा गला, लगे 13 टांके

BJP नेता पशुपतिनाथ हत्या मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद

Bihar में मिट्टी की जांच के लिए स्थापित होंगी प्रयोगशालाएं, किसानों को मिलेगा लाभ; जानें कैसे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited