पटना

ECI ने बताया बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव; जानें चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक किया। आइए जानते हैं क्या रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 खास बातें।

bihar election pc summary

प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

Election Commision Press Conference Summary: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें आ चुकी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होगा और मतगणना की तारीख 14 नवंबर तय की गई है। आज मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या खास बातें रहीं आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी 'उपचुनाव' का ऐलान

(1) 22 साल बाद बड़े बदलावों के साथ बिहार चुनाव

CEC ज्ञानेश कुमार ने इस बार के बिहार चुनाव को ‘मदर ऑफ ऑल इलेक्शन’ करार दिया। 22 साल बाद मतदाता सूची में व्यापक शुद्धिकरण हुआ है और 17 नए प्रयोग किए जा रहे हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी, सख्त निगरानी और व्यापक तैयारियों के साथ इस बार का चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है।

(2) 243 जनरल, 38 पुलिस और 67 खर्च पर्यवेक्षक की तैनाती होगी

बिहार में चुनाव के दौरान 243 जनरल ऑब्जर्वर, 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे। ये सभी पर्यवेक्षक राज्य के बाहर से होंगे और चुनाव आयोग के ‘आंख और कान’ माने जाएंगे। इनका काम मतदाताओं की समस्याओं को हल करना और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना होगा।

(3) 1100 पोलिंग स्टेशनों पर घोड़ा पेट्रोलिंग और बूथों पर सुरक्षा पुख्ता

कई दुर्गम इलाकों में सुरक्षा और निगरानी के लिए 1100 पोलिंग स्टेशनों पर घोड़ों से पेट्रोलिंग की जाएगी। आयोग का कहना है कि इस बार सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक और पारंपरिक तरीकों का मिश्रण अपनाया जाएगा। हर बूथ पर औसतन 818 मतदाता होंगे, जिससे व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आज से ही लग गई आचार संहिता, जानें किन कामों पर लगी रोक

(4) फेक न्यूज, नकदी और शराब पर कड़ी निगरानी; CAPF की तैनाती पहले से

आयोग ने फेक न्यूज और गलत सूचनाओं पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सभी चौकियों पर नकदी, शराब और अवैध लेनदेन पर रोक लगाने के लिए कड़ी चौकसी बरती जाएगी। इसके साथ ही CAPF को पहले से ही तैनात किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे।

(5) 100% वेबकास्टिंग और मोबाइल जमा की नई व्यवस्था लागू

चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस बार सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान के दौरान मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था प्रत्येक पोलिंग स्टेशन के बाहर होगी ताकि किसी तरह की बाधा या गड़बड़ी न हो। यह बदलाव सुरक्षा और निष्पक्षता को ध्यान में रखकर किया गया है।

(6) मतदाता सूची में सुधार और नए वोटर कार्ड वितरण पर जोर

आयोग ने 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी और 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की। जिन मतदाताओं के नाम नए जुड़े हैं या जिनका पता बदला है, उन्हें 15 दिनों के भीतर नए वोटर कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

(7) 7.43 करोड़ मतदाता, 14 लाख पहली बार वोटर खास आंकड़े जारी

30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़, महिला मतदाता 3.50 करोड़ और ट्रांसजेंडर मतदाता 1,725 हैं। इस बार 14 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिससे चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम रहने वाली है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए EC ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें इलेक्शन से जुड़े सवालों के जवाब

(8) ECI Net ऐप लॉन्च वोटर्स को एक जगह मिलेगी सभी सुविधाएं

चुनाव आयोग ने 40 ऐप्स को मिलाकर ECI Net नाम का एक नया ऐप तैयार किया है। इसके जरिए वोटर सीधे BLO से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर +91 STD Code 1950 के माध्यम से भी देश के किसी हिस्से से शिकायत या जानकारी ली जा सकती है।

(9) नामांकन, जांच और मतदान की प्रमुख तिथियां तय

पहले चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 13 नवंबर को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तिथि क्रमशः 17 और 20 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 और 21 अक्टूबर को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 और 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

(10) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान दो चरणों में होगी वोटिंग

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस ऐलान के साथ ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ... और देखें

End of Article