Bihar: पटना में सरेआम दवा व्यवसाई की हत्या, गोली मारकर फरार हुए बदमाश
Patna Crime News: पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नेउरा थाना अंतर्गत के जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है। प्रतिदिन की भांति आज भी वह सराय पंचमुहानी के पास दुकान खोल रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
पटना में दवा व्यवसाई की हत्या
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। यहां मनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेआम एक दवा व्यवसाई की हत्या कर दी गई। घटना सराय पंचमुहानी इलाके में हुई, जब दवा व्यवसाई गोरख कुमार अपनी दुकान खोल रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
इस हत्याकांड के बाद पूरा इलाके में दहशत फैल गई। गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नेउरा थाना अंतर्गत के जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है। प्रतिदिन की भांति आज भी वह सराय पंचमुहानी के पास दुकान खोल रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी
जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर पुलिस को गोलियों के खोखे मिले हैं। पुलिस ने बताया, पूछताछ में पता चला है कि तक गोरख कुमार अपने परिवार का पालन पोषण करता था, वह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया, अपराधिकयों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की जा रही है और बदमाशों की पहचान भी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited