Farmers Protest: धरनास्थल से देर रात किसानों की गिरफ्तारी, महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल तैनात
Farmers Protest: ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर चल रहे किसान आंदोलन में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान नेता सुधीर खलीफा समेत कई अन्य किसानों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसे देखते हुए महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है-
धरनास्थल से देर रात किसानों की गिरफ्तारी
Farmers Protest: ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर चल रहे किसानों के धरने में बीती देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधीर खलीफा समेत कई अन्य किसानों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं, किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में और अधिक किसानों के पहुंचने की आशंका को देखते हुए नोएडा पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र स्वयं मौके पर मौजूद हैं।
आरोप लगाते हुए वीडियो जारी
इधर, किसान नेताओं के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़े गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया। किसान नेता रूपेश ने भी अपना देर रात एक वीडियो जारी कर किसानों से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक फिर जीरो पॉइंट पहुंचने का आह्वान किया है।
ये भी जानें- Blue Line Metro: दिल्ली के मोतीबाग में मेट्रो की केबल चोरी, आज दिनभर रेंगती रहेगी मेट्रो; रात को ठीक करेगा DMRC
नेताओं के साथ विश्वासघात की बात
रूपेश ने अपने जारी किए गए वीडियो में किसान नेताओं के साथ विश्वासघात की बात कही है। उन्होंने बताया है कि कुछ किसानों को दोबारा देर रात हिरासत में लिया गया है। उनका कहा है कि इस समय आंदोलन अपने चरम पर है और सरकार इसे दबाना चाहती है। इसलिए सभी किसानों को इस आंदोलन को सफल बनाना होगा। उन्होंने किसानों से आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।
वीडियो शेयर कर अपना दर्द बता
इसके अलावा कई किसान नेताओं के परिवारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द बताया। उन्होंने कहा है कि बीती देर रात घर में जबरन पुलिस वाले घुस गए और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर ले गए। उन्होंने यह भी बताया गया है कि कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया और किसान नेता को घर से गिरफ्तार कर ले गए। उन्होंने आरोप लगाया गया कि पुलिस किसान नेता जतन यादव को घर से उठा ले गई। घर में लगे विंडो एसी भी तोड़ दिए। वीडियो सामने आने के बाद किसानों में रोष बना हुआ है।
इनपुट- IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को कहा
Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
महाकुंभ की व्यवस्था देखकर उमा भारती हुई प्रसन्न, CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
आज का मौसम, 13 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
MP में शराबबंदी को लेकर CM मोहन यादव ने दिए संकेत, बोले- सरकार कर रही विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited