Mumbai: मीरा रोड हाउसिंग सोसाइटी में एंट्री को लेकर हुए विवाद में SUV चालक ने 4 लोगों को मारी टक्कर; FIR दर्ज

Mumbai: मुंबई के मीरा रोड स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी से गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। हाउसिंग सोसाइटी में अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलने पर एसयूवी सवार ने 4 व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसयूवी चालक नशे में धुत था और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Mumbai SUV

नशे में धुत चालक ने मचाया उत्पाद

Mumbai: मुंबई के मीरा रोड स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी से गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। हाउसिंग सोसाइटी में अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलने पर एसयूवी सवार ने 4 व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। यह घटना मंगलवार सुबह 11 बजे तब हुई जब सोसाइटी के भीतर एसयूवी को नहीं जाने दिया गया।

SUV चालक ने जमकर मचाया उत्पाद

हाउसिंह सोसाइट के गेट पर लगे बैरियर को जब नहीं हटाया गया तो एसयूवी सवार ने लोगों को टक्कर मारी। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जेपी इंफ्रा नॉर्थ नामक एक हाई प्रोफाइल हाउसिंग सोसाइटी का है। जहां पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से उसे अंदर नहीं दाखिल होने दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: 6 से 16 साल की लड़कियों को लगेगा कैंसर का टीका, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब उपलब्ध होगी वैक्सीन

नशे में धुत था चालक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसयूवी चालक का नाम कशिश गुप्ता है, जो घटना के वक्त नशे में धुत था। इस मामले में काशीमीरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला दर्ज होते ही आरोपी चालक फरार हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited