Mahakal Sringar: महाकाल के सिर पर सजेगा सेहरा, महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा मंदिर प्रशासन
Mahakal Sringar: उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के उत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। महाकाल मंदिर में 9 दिन का त्योहार मनाया जाएगा। यहां हर दिन बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा।
उज्जैन महाकाल मंदिर
Mahakal Sringar: महाशिवरात्रि में अब अधिक समय बाकी नहीं रह गया है। 8 मार्च को पूरे भारत में महाशिवरात्री कs त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बीच उज्जैन के महाकाल मंदिर में त्योहार की तैयारी चल रही है। बता दें कि शिवरात्रि के दौरान हर शिव मंदिर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचते हैं और महादेव के दर्शन करते हैं। लेकिन महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत खास होता है। यहां 9 दिन तक महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। 29 फरवरी से इस त्योहार की शुरुआत हो रही है।
महाकाल के सिर पर सजेगा सेहरा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 9 दिन का महाशिवरात्रि का त्योहार 29 फरवरी यानी आज से शुरू हो गया है। मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि फाल्गुन कृष्ण पंचमी (29 फरवरी) से शुरू होकर फाल्गुन कृष्ण की त्रयोदशी यानी 8 मार्च महाशिवरात्रि तक त्योहार मनाया जाएगा। महाकाल को इन 9 दिनों के भीतर महाकाल का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। उन्हें दूल्हे के रूप में तैयार किया जाएगा और शादी की सारी रस्म निभाई जाएगी। आइए आपको हर दिन होने वाले श्रृंगार के बारे में बताएं...
नौ रूपों में होगा बाबा महाकाल का श्रृंगार29 फरवरी - कराकर चंदन श्रृंगार
1 मार्च - शेषनाथ श्रृंगार
2 मार्च - घटाटोप श्रृंगार
3 मार्च - छबीना श्रृंगार
4 मार्च - होलकर मुखारविंद श्रृंगार
5 मार्च - मनमहेश श्रृंगार
6 मार्च - उमा महेश श्रृंगार
7 मार्च - शिवतांडव श्रृंगार
8 मार्च - सप्तधान श्रृंगार और सेहरा दर्शन श्रृंगार
नौ दिन का कार्यक्रम
इन नौ दिनों में शादी से संबंधित सारे रस्में निभाई जाएगी। पुजारी बताते हैं कि नौ दिन के दौरान सबसे पहले सुबह 8:30 बजे कोटितीर्थ कुंड के पास हल्दी से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। फिर 9:30 बजे गर्भगृह में पूजा की जाएगी। 11 बजे रूद्र पाठ किया जाएगा। 1 बजे भोग लगेगा और दोपहर के 3 बजे संध्या पूजा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम के मिजाज
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited