प्रयाग में महाजाम, महाकुंभ पहुंचने के सभी रास्ते वाहनों से ब्लॉक; अयोध्या-विंध्याचल में 3 दिन स्कूलों को बंद करने का ऐलान

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के चलते सभी रास्ते वाहनों से फुल हैं। इसके अलावा महाकुंभ से लौटते समय ज्यादातर श्रद्धालु अयोध्या स्थित राम मंदिर और विंध्याचल मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के चलते स्थानीय लोग बेहद परेशान है। लिहाजा, दोनों जगहों पर 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।

Ayodhya schools CLosed

अयोध्या-विंध्याचल में 3 दिन स्कूल बंद

अयोध्या: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रयागराज जाने वाले सभी रास्ते वाहनों की कतारों से पटे पड़े हैं। श्रद्धालु 2-2 दिन से फंसे हैं, जिसके चलते हाइवे किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर, प्रयाग से अयोध्या और विंध्यांचल जाने वाले रास्ते फुल पैक हैं। इसका सीधा असर छात्रों पर भी पड़ रहा है। इस बीच, प्रशासन ने अयोध्या और विंध्यांचल में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

विंध्याचल में हो रही भारी भीड़

मिर्जापुर-प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण विंध्याचल में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए तीन दिनों तक विद्यालय बंद करने का डीएम ने निर्देश दिया। विंध्यांचल के सदर तहसील क्षेत्र के नर्सरी से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ को देखते यह फैसला लिया गया है। प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं, लिहाजा स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

14 फरवरी तक अयोध्या में स्कूल बंद

अयोध्या के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी तक अयोध्या के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय जिला प्रशासन ने अयोध्या में आ रही भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। आदेश में कहा गया कि महाकुंभ मेला- 2025 के दृष्टिगत माघ पूर्णिमा के संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ या मंदिरों का दर्शन पूजन किया जाएगा, जिसके कारण अयोध्या धाम में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना है। वर्तमान समय में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एकत्रित भी हैं। इसके कारण छात्र-छात्राओं के हित में नगर निगम, अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में अवस्थित बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड की कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सहित) विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 11.02.2025 से 14.02.2025 तक के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।"

ये भी पढ़ें- Mahakumbh, Prayagraj Live: प्रयागराज में महाजाम; सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां; श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी

आदेश में कहा गया कि उक्त अवधि में बोर्ड परीक्षा से संबंधित जो भी प्रायोगात्मक परीक्षाएं संचालित हैं, वह यथावत रहेंगी। परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हाल ही में रामनगरी ने नया कीर्तिमान गढ़ा था। 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानी तीन फरवरी तक अयोध्या में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जो एक नया रिकॉर्ड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited