UP Ka Mausam: झमाझम बारिश के लिए रहें तैयार, कल यूपी में होगी मानसून की एंट्री; जानें आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 18-June-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: यूपी में कल यानी गुरुवार को मानसून प्रवेश कर सकता है। इसी के साथ प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला भी अगले कई दिनों तक जारी रहने वाला है। यूपी में आज कैसा मौसम रहेगा, आइए जानते है:

Rain

आज यूपी में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक फोटो)

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 18-June-2025: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई। जिससे भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। प्रदेश में दो दिनों में मानसून की एंट्री के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान जताया है कि 19 जून तक यूपी में मानसून एक्टिव हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

यूपी में आज होगी भारी बारिश

यूपी में आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी आंधी-बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।

यूपी के किन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

बुधवार को प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली,संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, इटावा, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात का येलो अलर्ट है।

ये भी पढ़ें - दिल्लीवालों सावधान... आज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी खतरा

इन जिलों में तेज झोंकेदार हवाओं का अलर्ट

चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलरामपुर, चंदौली, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, झांसी, ललितपुर, पीलीभीत, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बांदा, जालौन, हमीरपुर और महोबा।

आगरा में हुई सबसे अधिक बारिश

यूपी में मंगलवार को सबसे अधिक बारिश आगरा में 33.8 मिमी हुई। इसके अलावा चुर्क में 20.8 मिमी, वाराणसी में 10.8 मिमी, बलिया में 10 मिमी, बांदा में 2.6 और बुलंदशहर में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री गुजरात, विदर्भ, मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल और बाहर में हो चुकी है। जिसके बाद अब यूपी में भी मानसून एक्टिव हो रहा है। प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला लंबा चलने का अनुमान है। मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में उमस की भी छुट्टी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 18 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का अलर्ट, गुजरात समेत कई राज्यों में कहर बरपा रहा मौसम

दक्षिण पश्चिम मानसून बढ़ रहा आगे

अमौसी स्थित लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार मंगलवार को दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ा है। अगले दो दिनों में पू्र्वी यूपी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां नजर आ रही है। जिसके चलते 19 जून तक मानसून एक्टिव हो सकता है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश भी हो सकती है। यूपी में मानसून की दस्तक की ऑफिशियस तारीख गोरखपुर में 18 जून, लखनऊ और कानपुर में 23 जून, बरेली में 24 जून और आगरा में 27 जून है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited