UP Govt Scheme For Girl Child: उत्तर प्रदेश में बेटी के जन्म पर मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी योजना, कैसे करें आवेदन

​​UP Govt Scheme For Girl Child, UP Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: उत्तर प्रदेश सरकार बेटी के जन्म के बाद उसके भविष्य को संवारने के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत बच्ची के जन्म होते ही उसे 50 हजार का बॉन्ड दिया जाएगा। यहां आप जान सकते हैं कि, क्या है पूरी स्कीम, पात्रता, नियम व शर्तों से लेकर संपूर्ण जानकारी।

UP Govt Scheme For Girl Child, UP Bhagya Lakshmi Yojana

UP Govt Scheme For Girl Child: क्या है भाग्य लक्ष्मी योजना, यहां जानें पात्रता, दस्तावेज और कैसे करें आवेदन

UP Govt Scheme For Girl Child, UP Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद बेटियों का भविष्य संवारने के लिए एक के बाद एक अहम फैसले (Uttar Pradesh Govt Scheme For Girl) लिए हैं। बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण यह एक ऐसा मुद्दा है, जो दशकों से हमारे समाज में गूंज (UP Govt Scheme For New Born Girl) रहा है। आज भी समाज का एक ऐसा तबका है, जहां बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच के कारण वह आज भी भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध का शिकार हो (UP Govt Schemes For Girl Child) रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में बेटी के जन्म के बाद उसके भविष्य को संवारने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है भाग्यलक्ष्मी योजना। इस योजना का उद्देश्य बेटी के जन्म के बाद उसके पालन पोषण व शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करना है।

इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर उसके पालन पोषण व शिक्षा के लिए माता पिता को आर्थिक मदद दी जाती है। इसका उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना व बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म पर उसके माता पिता को 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाता है। जन्म के वक्त मिला ये बॉन्ड 21 साल में मैच्योर होकर 2 लाख रुपये हो जाता है।

इसके अलावा बच्ची के मां को 5100 रुपये दिए जाते हैं ताकि बच्ची का अच्छे से लालन पालन हो सके। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। ऐसे में यदि आप भी इस योजना से अनजान हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। यहां आप जान सकते हैं कि, क्या है यूपी सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना, पात्रता और कैसे करें आवेदन।

UP Govt Scheme For Girl Child: क्या है पूरी स्कीमउत्तर प्रदेश सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत साल 2017 में किया था। इस योजना के तहत प्रदेश में बेटी के जन्म के उपरांत माता पिता को 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाता है। 21 साल में यह बॉन्ड मैच्योर होकर 2 लाख रुपये हो जाता है। इसके अलाना बेटी के पालन पोषण के लिए मां को 5100 रुपये दिया जाता है।

इतना ही नहीं बेटी जब 6वीं कक्षा में प्रवेश करती है तो उसके माता पिता को 3000 रुपये, कक्षा 8 में प्रवेश करने पर 5000 की मदद, 10वीं में प्रवेश करने पर 7000 रुपये और कक्षा 12वीं में दाखिला लेना पर 8000 रुपये बेटी के खाते में जमा किए जाते हैं। इस प्रकार प्रदेश सरकार जन्म से लेकर बेटी की पढ़ाई के लिए कुल 23000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है। हालांकि इस योजना के लिए पात्रता निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत आने वाले लोग ही भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UP Govt Schemes For Girl Marriage: ये है नियम व शर्तें
  • आवेदन उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं होनी चाहिए।
  • बच्ची के जन्म के समय आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन होना जरूरी है।
  • बच्ची का टीकाकरण आवश्यक है।

UP Govt Scheme For New Born Girl: ये दस्तावेज अनिवार्य
  1. माता पिता का आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. माता पिता का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  6. बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

UP Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: कैसे करें अप्लाई
  • महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Bhagyalaxmi Yojana 2023 Download Online Form लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करें।
  • इसके बाद पास के आंगनवाड़ी केंद्र में फॉर्म को जमा करें।

ध्यान रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (बीपीएल) के अंतर्गत आने लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited